अटलांटा के सैंटर स्टेज से हुई NXT की टेपिंग्स के दौरान कंपनी द्वारा बड़ा निर्णय लिया गया। रैसलमेनिया 34 से पहले होने वाले NXT टेकओवर ओरलिंस इवेंट के लिए 2 बड़े मैच का एलान कर दिया है। अटलांटा में कल हुए NXT के शो की रिकॉर्डिंग के दौरान एलान किया गया कि न्यू ओरलिंस में होने वाले टेकओवर इवेंट में मौजूदा NXT चैंपियन एंड्रेड सिएन अल्मास का सामना एलिस्टर ब्लैक के बाद होगा। ये पहला मौका होगा, जब एलिस्टर ब्लैक को टाइटल मैच मिलेगा। उन्होंने साल 2016 में NXT के लिए डैब्यू किया था। मजेदार बात ये है कि NXT डैब्यू मैच में एलिस्टर ब्लैक का सामना एंड्रेड सिएन अल्मास के साथ NXT टेकओवर ओरलैंडो में हुआ था। जहां उन्होंने अल्मास को हराकर अपनी जीत के सिलसिले को शुरु किया था। इसके अलावा शो के दौरान NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर से एंबर मून का सामना शायना बैज़लर के साथ होगा। NXT टेकओवर फिलाडेल्फिया में शायना को मून के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। NXT टेपिंग्स के दौरान हुए मैच में उन्होंने अपनी पुरानी प्रतिद्वंदी कायरी सेन को मात दी। अब 7 अप्रैल को होने वाले शो के 2 चैंपियनशिप मैच तय कर दिए हैं। इसके साथ ही फैंस को एडम कोल और रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग के बीच भी एक मैच देखने को मिल सकता है। वहीं मौजूदा टैग टीम चैंपियन द अनडिस्प्यूटेड एरा के बॉबी फिश और काइल ओ राइली अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। WWE ने NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस के लिए डस्टी रोड्स टैग टीम क्लासिक टूर्नामेंट का ओयजन किया जाएगा। जिस तरह से WWE मेन रोस्टर के शो के पीपीवी हुआ करते हैं। उसी तरह ही NXT के पीपीवी इवेंट्स को टेकओवर के नाम से जाना जाता है। जिस शहर में टेकओवर का आयोजन कराया जाता है, उस इवेंट के आगे शहर का नाम जोड़ दिया जाता है जैसे NXT टेकओवर न्यू ओरलिंस। NXT टेकओवर फिलाडेल्फिया में जॉनी गार्गानो और अल्मास के बीच हुए चैंपियनशिप मैच को डेव मैल्टजर द्वारा 5 स्टार रेटिंग्स दी गई।