WWE ने चोट से बाहर चल रहे समोआ जो और जेसन जॉर्डन को मई महीने में होने वाले UK टूर के लिए एडवर्टाइज़ किया गया है। समोआ जो को रिंग में वापसी करने के लिए क्लीयर कर दिया है, जबकि जेसन जॉर्डन की स्थिति को लेकर संशय बना हुआ है। मई महीने में WWE यूनाइटेड किंगडम और आयरलैंड में कई शो करवाएगी। इनमें रोमन रेंस, एजे स्टाइल्स, शिंस्के नाकामुरा जैसे बड़े सुपरस्टार्स हिस्सा लेंगे। समोआ जो पिछले काफी समय से चोटिल हैं और उनकी वापसी रैसलमेनिया से पहली होगा या नहीं इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। पिछले साल के रॉयल रम्बल के बाद डैब्यू करने वाले जो रैसलमेनिया 33 में भी नहीं लड़ पाए थे। रैसलमेनिया 34 को लेकर भी उनकी स्थिति साफ नहीं है। UK में होने वाले लाइव इवेंट के दौरान के मैचों की लिस्ट: रोमन रेंस vs समोआ जो सैथ रॉलिंस vs फिन बैलर vs द मिज़ (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रैट मैच) ब्रॉन स्ट्रोमैन vs इलायस टाइटस वर्ल्ड वाइड vs द बार (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप) बेली vs साशा बैंक्स vs मैंडी रोज़ vs सोन्या डेविल vs एलैक्सा ब्लिस (रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच) पीट डन vs जॉर्डन डेवलिन (यूके चैंपियनशिप मैच) असुका vs नाया जैक्स ल्यूक गैलोज़, कार्ल एंडरसन, गोल्डस्ट vs द रिवाइवल, कर्ट हॉकिंस शो के लिए मैट हार्डी, ब्रे वायट, जेसन जॉर्डन, पेज, एलिसा फॉक्स जैसे सुपरस्टार को भी शामिल किया गया है। स्मैकडाउन के हाउस शो भी यूके टूर के दौरान होंगे, जिसके मेन इवेंट में एजे स्टाइल्स, नाकामुरा, डॉल्फ जिगलर, केविन ओवंस और सैमी जेन के बीच फैटल 5 वे मैच देखने को मिल सकता है। सबसे मजेदार बात ये है कि शो के लिए बॉबी रूड और जिंदर महले के यूएस टाइटल मैच का एलान किया हुआ है जबकि रैंडी ऑर्टन को रैसलमेनिया में दोनों के खिलाफ टाइटल डिफेंड करना है। इसका मतलब निकाला जाए तो रैंडी रैसलमेनिया में हार सकते हैं। WWE NXT के फेमस सुपरस्टार एलिस्टर ब्लैक का सामना एलैक्जैंडर वुल्फ के साथ तय किया गया है।