रैसलमेनिया से पहले हुए आखिरी PPV फास्टलेन में 2 स्ट्रीक टूटी। ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले रैसलर बन गए हैं, जिन्होंने ब्रॉन स्ट्रोमैन को सिंगल्स मैच में पिन किया है। वहीं विमेंस चैंपियन बेली ने शार्लेट को हराया और उनकी लगातार 17वें पीपीवी मैच में जीत के सिलसिले को तोड़ा। अब शार्लेट का PPV रिकॉर्ड़ 16-1 का हो गया है। शार्लेट ने 2 साल पहले रैसलमेनिया के बाद मेन रोस्टर में डैब्यू किया था। तब से लेकर अब तक वो लगातार 16 पीपीवी का हिस्सा रहीं थी और लगातार सभी मैचों में जीत हासिल की थी। शार्लेट की पहली पीपीवी जीत 2015 के बैटलग्राउंड में साशा बैंक्स और निकी बैला के खिलाफ ट्रिपल थ्रैट मैच में थी। शार्लेट के लिए साल 2016 किसी सपने के सच होने जैसा था। उन्होंने पीपीवी मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। उन्होंने साशा बैंक्स को हैल इन ए सैल और आयरन मैच में हराया। हालांकि शार्लेट को हार का सामना कर चैंपियनशिप गंवानी पड़ी। उनकी ये सभी हार रॉ में हुई। ब्रॉन स्ट्रोमैन को फास्टलेन में रोमन रेंस ने पिन करके हराया। आपको बता दें कि सैमी जेन ने रोडब्लॉक पे-पर-व्यू में ब्रॉन स्ट्रोमैन को मात दी थी, उस मैच के दौरान सैमी जेन 10 मिनट तक खुद को ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ रोके हुए थे। हाल ही में हुए लाइव इवेंट्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन को रोमन रेंस ने हराया था। बेली और शार्लेट के मैच में शुरु से ही लगने लगा था कि शार्लेट अपनी स्ट्रीक को आगे बढ़ाकर रहेंगे, लेकिन मैच के दौरान साशा बैंक्स ने दखल दी और बेली ने इस बात का फायदा उठाया। उन्होंने शार्लेट को बेली टू बैली सुप्लैक्स दिया और पिन करके जीत हासिल कर शार्लेट के पीपीवी रिकॉर्ड़ को तोड़ा। वहीं रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच भी एक जबरदस्त मैच देखने को मिला, जिसमें रोमन रेंस ने पिनफॉल के जरिए जीत दर्ज की। शार्लेट रैसलमेनिया 33 में बेली के खिलाफ टाइटल जीतने की कोशिश करेंगी। रैसलमेनिया में साशा बैंक्स का सामना नाया जैक्स के साथ हो सकता है।