WWE ने दो टाइटल्स के नाम चेंज किए

WWE ने ब्रैंड स्पिलट के बाद अपना पूरा रूप ही बदल लिया है, एक तरफ यहाँ नई-नई बैल्ट्स लाई जा रही हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे मैच तैयार किए जा रहे हैं जो फैंस की हमेशा डिमांड रहे हैं। स्मैकडाउन में विमेन्स टाइटल और नए टैग टीम टाइटल को लाया गया और इससे पता चल गया की शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रायन इस शो को आगे बढ़ाने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं। वहीं रॉ में नए चैंपियनशिप टाइटल को लाया गया जिसका नाम WWE यूनिवर्सल टाइटल रखा गया। शुरू में ये टाइटल ज़्यादा लोगों को अच्छा नहीं लगा, पर अब अच्छी कहानी की वजह से ये टाइटल और रोचक हो गया है। इतनी बैल्ट्स आने के बाद सबके दिमाग में काफी कन्फ़्युज़न है की कौन सी बैल्ट कहाँ है और किस बैल्ट को क्या बोलना है। शायद इसी वजह से WWE ने अपने दो टाइटल्स का नाम बदला है। पता चल रहा है की रॉ में मौजूद टैग टीम टाइटल को अब रॉ टैग टीम चैंपियनशिप कहा जाएगा, वहीं रॉ की विमेन्स चैंपियनशिप को अब रॉ विमेन्स चैंपियनशिप कहा जाएगा। वैसे ये भी कहा जा रहा है की आने वाले समय में WWE कुछ और बैल्ट्स यहाँ ला सकती है। लेकिन इस बात का पता नहीं चला है की ये बैल्ट्स रॉ में आएंगी या स्मैकडाउन में। बैल्ट्स कहीं भी आए पर ये देखा सकता है की WWE अब अपनी कहानियों को एक अलग ही लेवल पर ले जा रही है।