टाय डिलिंजर के दिमाग में फिलहाल एक ही बात चल रही है- सेनिटी। NXT में फ़िलहाल यह स्टोरीलाइन चल रही है, जिसके हिसाब से टाय डिलिंजर, रोड्रिक स्ट्रांग और नो वे होज़े सेनिटी से भिड़ते हुए नजर आ रहे हैं। डिलिंजर दर्शकों के चहेते रेसलर हैं। इनके आने पर दर्शकों में टेन की चैंट्स होती हैं और इनके कैरेक्टर को परफेक्ट 10 कहा जाता है। इस बात पर कोई शक नहीं है कि डिलिंजर की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। NXT टेक ओवर ओरलैंडो का प्रमोशन करते वक्त टाय डिलिंजर ने हमसे कांफ्रेंस कॉल में बात की।
स्पोर्ट्सकीड़ा: आपको परफेक्ट 10 गिम्मिक की इंस्पिरेशन कहां से मिली?
डिलिंजर: इसका जन्म अचानक से हुआ। आप मानें न मानें, मगर यह किरदार मुझे अपने दोस्त से बात करते वक्त आत्मविश्वास की कमी के कारण मिल पाया। मेरी जिंदगी में एक समय था, जब मैं खुद पर उतना विश्वास नहीं रख पाता था। तब मेरे एक खास दोस्त ने आकर मुझसे कहा था, "देखो तुमने अपना पूरा समय इस फील्ड में लगा दिया है। तुमने हज़ारों घंटे और अनगिनत महीने इस पर लगा दिए हैं। अब तुम्हे बाहर जाकर दुनिया में दिखाना है कि तुम क्या कर सकते हो।
स्पोर्ट्सकीड़ा: आपके आने से पहले ही टेन चैंट्स चारों ओर से होने लगती है। इसके बारे में आपका क्या ख़्याल है। क्या आपको लगता है कि यह येस चैंट्स या व्हाट चैंट्स जितना लोकप्रिय हो पाएगा?
डिलिंजर: आज भी यह मेरे लिए थोड़ा असली है। मैं खुद भी ऑडियंस का हिस्सा था, जब मैं येस और व्हाट चैंट्स किया करता था। मुझे भी यह करने में काफी उत्साहित महसूस होता था। और अब मेरे खुद के लिए जब मैं टेन चैंट्स सुनता हूँ तो यह मेरे लिए काफी उत्साहित करने वाला होता है। यही तो WWE यूनिवर्स की ख़ास बात है। यह वो सब करते हैं जो इन्हें करना होता है। दर्शक अपना मेहनत से कमाया हुआ पैसा खर्च करके यहाँ आते हैं। अगर वे टेन की चैंट्स लगाते हैं तो मुझे इससे पूर्ण सहमति है। अगर यह चैंट्स येस और व्हाट चैंट्स तक आगे बढ़ी तो इसका मतलब मुझे डेनियल ब्रायन और स्टोन कोल्ड की कंपनी मिलती है और यह बात मेरे लिए बिलकुल भी खराब नहीं है।
स्पोर्ट्सकीड़ा: रॉयल रम्बल के आते समय ऐसी अफवाहें फैली थी कि सभी फैन्स आपको नम्बर 10 पर चाहते थे। इतना ज्यादा चाहते थे कि अगर आपकी जगह कोई और आता तो फैन्स उसे खूब ज्यादा बू करते। ऐसा आपको कब सुनने में आया? आपका इस बारे में क्या सोचना है?
डिलिंजर: यह काफी अच्छा है। रॉयल रम्बल के दो महीने पहले मुझे यह सबके बारे में सुनने को मिलने लगा था। मुझे यह काफी मजाकिया और अच्छा लगा था। पर मैंने यह नहीं सोचा था कि यह सच हो पाएगा। मैं WWE यूनिवर्स का बहुत ज्यादा शुक्रगुजार हूँ।मेरा यह मानना है कि इसके पीछे WWE यूनिवर्स का काफी बड़ा हाथ है। जब आपके साथ इतने सारे लोग हैं तो आपके सफल होने की संभावनाएं और भी ज्यादा हो जाती हैं। इसीलिए मैं हर वो फैन और दर्शक का शुक्रिया अदा करता हूँ जिन्होंने अपनी आवाज उठाई और मेरे लिए यह बात मुमकिन बनाई। उम्मीद करता हूँ कि मैंने आप सभी के साथ रॉयल रम्बल मैच में इन्साफ किया।