टाय डिलिंजर और माइक कैनलिस को स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड में नहीं दिखाया गया था। लेकिन फैंस को कंपनी ने इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच ऑन एयर से पहले करवा के सभी को चौंका दिया। ये एपिसोड से हैल इन ए सेल के बाद हुआ। WWE टीवी के मुताबिक हर बार ब्लू ब्रांड के एपिसोड से पहले या फिर बाद में डार्क मैच रखा जाता है, जिसे फैंस देखना पसंद करते हैं। इस दौरान फैंस को नहीं पता होता कि किन सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिल जाएगा। इस बार स्मैकडाउन के ऑन एयर होने से पहले काफी फैंस एरिना में पहुंच चुके थे, उस समय उन्हें टाय डिलिंजर और माइक कैनलिस की मुकाबला देखने को मिला। ये मैच काफी शानदार हुआ और WWE यूनिवर्स द्वारा पसंद भी किया गया। हालांकि अगर इसे मेन रोस्टर में तय किया होता तो उनता अच्छा रिस्पोंस नहीं मिलता। इस रोमांचक मैच में टाय डिलिजंर को काफी लोकप्रियता हासिल हुई। स्मैकडाउन में हुए इस डार्क मैच में टाय डिलिंजर ने जीत हासिल की और माइक कैनलिस को मात दी। इससे पहले टाय डिलिंजर को फैंस ने हैल इन ए सेल पीपीवी में यूएस चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स और बैरन कॉर्बिन के खिलाफ लड़ते हुए देखा था। खैर, टाय के लिए अच्छा नहीं है कि टाय जैसे सुपरस्टार को डार्क मैच दिया जा रहा है, उम्मीद होगी कि डिलिजंर जल्द मेन रोस्टर की स्टोरीलाइन में कदम रखे।