एजे स्टाइल्स के दुश्मन ने NXT में की वापसी

स्मैकडाउन लाइव के सुपरस्टार टाय डिलिंजर ने NXT में चौंकाने वाली वापसी की। द पर्फेक्ट 10 ने कल रात रोचेस्टर में हुए NXT के लाइव इवेंट में शिरकत की और इसके अलावा शो के पहले मैच में उन्होंने जीत भी हासिल की। पर्फेक्ट 10 टाय डिलिंजर प्रोफेशनल रैसलिंग में पिछले 11 साल से हैं और WWE के साथ उनका यह दूसरा रन है। डिलिंजर को सबसे पहले कंपनी में 2006 में साइन किया गया था, जहां वो 'कनेडियन सैंसेशन' शॉन स्पीयर्स के नाम से लड़ते थे। 2009 में रिलीज होने से पहले उन्होंने काम काफी लिमिटिड था। उन्होंने साल 2013 में WWE के साथ एक बार फिर कॉन्ट्रैक्ट किया और उन्हें NXT में टाय डिलिंजर के नाम के साथ शुरूआत की। शुरूआत में बस टैलेंट को ऊपर रखने काम कर रहे थे। हालांकि 215 में जब वो पर्फेक्ट 10 गिमिक ने उन्हें नई पहचान दिलाई। उसके बाद दो उनका पूरा करियर ही बदल गया और वो NXT रोस्टर के सबसे पोपुलर स्टार बन गए। डिलिंजर को रैसलमेनिया 33 के बाद हुए सुपरस्टार शेकअप के बाद उन्हें मेन रोस्टर में बुलाया गया और वो स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा बने। ब्लू ब्रांड में अबतक उन्हें वो मुकाम नहीं मिल पाया है, लेकिन अगले हफ्ते होने वाले स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में उन्हें एजे स्टाइल्स के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप के लिए मौका मिलने वाला है। डिलिंजर ने कल रात NXT में करीब 5 महीने बाद वापसी की और वो रोचेस्टर में हुए लाइव इवेंट के पहले मैच में नजर आए। डिलिंगर का नजर आने से सबको हैरानी हुई और दर्शकों ने भी अच्छे से उनका स्वागत किया।

डिलिंगर ने कोना रीव्स को मात दी और उसके बाद उन्होंने क्राउड के साथ सेलिब्रेट किया। शो के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने एंड्रेड एल्मस को हराया। इसके अलावा बॉबी रूड ने वेल्वेटीन ड्रीम को मात दी। एलिस्टर ब्लैक ने हिडियो इटामी को मात दी।

यह काफी दुख की बात है कि डिलिंजर को मेन रोस्टर में कोई खास जगह नहीं मिल रही है और उम्मीद की जानी चाहिए कि उनकी किस्मत जल्दी बदले और वो अपनी काबिलियत दिखा सके।