WWE Draft में NXT से मेन रोस्टर में एंट्री करने वाले पहले Superstar का नाम आया सामने, 26 साल के रेसलर को मिलेगा शानदार तोहफा?

Pankaj
WWE सुपरस्टार को मिल सकता है सरप्राइज
WWE सुपरस्टार को मिल सकता है सरप्राइज

Tyler Bate: WWE Draft में इस बार मजा आएगा। फैंस को बहुत बड़े सरप्राइज मिल सकते हैं। ट्रिपल एच (Triple H) ने कहा था कि ड्राफ्ट के बाद बहुत कुछ बदल जाएगा। ड्राफ्ट की शुरूआत अगले हफ्ते होने वाले ब्लू ब्रांड के एपिसोड में होगी और उससे अगले रॉ (Raw) एपिसोड में भी जारी रहेगी। कुछ सुपरस्टार्स के ब्रांड में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौजूदा रिपोर्ट के अनुसार पूर्व NXT यूके चैंपियन टाइलर बेट (Tyler Bate) मेन रोस्टर में एंट्री कर सकते हैं। उनका नाम लिस्ट में सबसे ऊपर है।

पिछले साल ट्रिपल एच ने कुछ रिलीज किए गए सुपरस्टार्स की वापसी कराई थी। कुछ सुपरस्टार्स ने मेन रोस्टर में एंट्री की थी। मौजूदा मेन रोस्टर में NXT के कई रेसलर्स इस समय काम कर रहे हैं। आने वाले ड्राफ्ट में भी कुछ NXT रेसलर्स की मेन रोस्टर में एंट्री हो सकती है।

WRKD Wrestling की नई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने टाइलर बेट को मेन रोस्टर में लाने का प्लान बना लिया है। WWE Main Event में बेट ने डॉल्फ जिगलर के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया था। इसके बाद ही कंपनी ने उन्हें लेकर बड़ा फैसला लिया है।

WWE में टाइलर बेट ने अभी तक अपने प्रदर्शन से फैंस का दिल जीता

टाइलर बेट ने अभी तक कंपनी में अच्छा काम किया है। कुछ अच्छे मैचों का वो हिस्सा रहे। ट्रिपल एच भी उन्हें बहुत पसंद करते हैं। बेट अभी तक 2 बार NXT यूके चैंपियनशिप जीत चुके हैं। साल 2017 में उन्होंने पहली बार इस टाइटल को हासिल किया था। 125 दिन तक वो चैंपियन रहे थे। दूसरी बार उन्होंने पिछले साल इस चैंपियनशिप को हासिल किया था। 59 दिन तक वो चैंपियन रहे थे।

खैर कुछ ही दिनों बाद पता चल जाएगा कि बेट की मेन रोस्टर में एंट्री होगी या नहीं। ड्राफ्ट के बाद मेन रोस्टर में बहुत बड़ा बदलाव इस बार जरूर आएगा। डेढ़ साल बाद इस इवेंट का आयोजन हो रहा है। कंपनी ने कुछ ना कुछ अच्छा प्लान इसके लिए बनाया होगा।

youtube-cover

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now