बैकलैश में हमने देखा कि ना ही एजे और ना ही नाकामुरा एक दूसरे को हराने में नाकाम रहे। रैफरी के काउंटआउट में मैच खत्म हुआ। मैच के दौरान डबल काउंट देखने को मिला। इसका मतलब साफ है कि इन दोनों की दुश्मनी अभी खत्म नहीं होगी। अफवाहें ये सामने आ रही है कि बहुत जल्द बहुत कुछ देखने को इन दोनों के बीच मिलेगा। रैसलिंग ऑबर्ज्वर न्यूजलैटर के अनुसार इऩ दोनों के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैन देखने को मिल सकता है। जापाना में नाकामुरा और एजे स्टाइल्स के बीच ड्रीम मैच हुआ था। WWE ने ये ही मैजिक लाने के लिए इऩ दोनों का मैच रैसलमेनिया 34 में कराया था। एजे स्टाइल्स ने इस मैच में जीत हासिल की। नाकामुरा यहां विलन बन गए। उन्होंने एजे स्टाइल्स को लो ब्लो दे दिया। इसके बाद अभी तक लगातार नाकामुरा ने एजे स्टाइल्स के लो ब्लो पर अटैक किया है। इन दोनोेे के बीच क्लीन तौर पर कुछ खत्म नहीं हुआ। अब इनका मुकाबला लंबे टाइम तक होगा, ये निश्चित होगा। लास्ट मैन स्टैंडिंग का महत्व भी सही है क्योंकि दोनों एक दूसरे को 10 काउंट होने तक हरा नहीं पाए। दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया था। आगे भी इन दोनों के बीच अभी काफी अच्छे मैच और अच्छी स्टोरीलाइन की उम्मीद है। हालांकि कई लोगों ने नाकामुरा और स्टाइल्स के मैच से नाराज है। क्योंकि फैंस जिस तरह ये मैच चाहते थे ऐसा मैच हुआ नहीं। अगर इन दोनों के बीच लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होता है तो ये साल का सबसे बेहतरीन मैच हो सकता है। आने वाले कुछ हफ्तों में रोडमैप इऩ दोनों के मैच का पता चल जाएगा। ये मैच WWE चैंपियनशिप के लिए ही होगा। बैकलैश में इन दोनों के बीच मैच हुआ था तो एजे स्टाइल्स ने अपना टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि बैकलैश में काफी अच्छा मैच नहीं हुआ। लेकिन अब उम्मीद है कि आगे इन दोनों के बीच काफी शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।