हाल ही में हुए ट्विटर एक्सचेंज में तीन बार के पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन टायसन किड ने कहा कि उन्हें WWE सुपरस्टार समोआ जो से कोई भी नाराजगी नहीं है। कुछ सालों पहले जो के वजह से किड की गर्दन टूट गई थी और उन्हें इनरिंग एक्शन से रिटायरमेंट लेना पड़ा था। किड ने WWE में डेब्यू 2006 में किया था और उसके बाद 2009 में उन्होंने मेन रोस्टर में डेब्यू किया। किड ने डेविड हार्ट स्मिथ और नटालिया के साथ टीम बनाई और उनकी टीम को हार्ट डाइलैस्टी कहा जाता था। स्मिथ के जाने के बाद टायसन किड नेे सिजेरो के साथ टीम बनाई और दो अलग मौको पर WWE टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। 2015 में WWE ने इस बात की पुष्टी की थी कि टायसन किड को गर्दन में समोआ जो द्वारा रॉ में डार्क मैच के दौरान दिए गए मसल बस्टर के कारण बहुत चोट आई थी। WWE ने इसके बाद एलान किया कि वो एक साल के ऊपर के लिए एक्शन से दूर रहेंगे। किड ने बाद में कहा था कि इस चोट से सिर्फ 5 प्रतिशत लोग ही बच पाते है और उन्हें काफी चोट लग गई थी। टायसन किड से ट्विटर पर एक फैंस ने उनकी चोट का सारा दोष समोआ जो को दिया। हालांकि किड ने ट्वीट कर अपने और जो के बीच रिश्ते के बारे में बताया और कहा कि उन्हें जो से कोई भी नाराजगी नहीं है।
किड ने यह भी कहा कि इस हादसे के बाद वो दोनों एक बार मिले थे और दोनों ही दिल से एक दूसरे से मुलाकात की और उन्होंने जो को उनके करियर के लिए शुभकामनाएं भी दी। जून 2017 में डेव मैल्टडर ने इस बात को रिपोर्ट किया था कि WWE ने जो को फुल टाइम के तौर पर हायर कर लिया है और वो एक प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर रहे हैं।