411mania की रिपोर्ट के अनुसार WWE ने यूनाइटेड किंगडम में एक छोटी कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है जिसमें उसने मंडे नाइट रॉ के लोगो के उल्लंघन का दावा किया है। आपको बता दें कि उस कंपनी का नाम रॉ मोटर्स है जो कि कार और वैन हायर कंपनी है जो कि कोलविक उपनगर बेस्ड है। WWE जिस लोगो की बात कर रहा है वह लोगो अभी रॉ पर यूज नहीं होता है लेकिन पहले यूज होता था। वहीं दूसरी ओर WWE ने जिस कंपनी पर कानूनी कार्रवाई की धमकी दी है उसके मालिक एलियस्टर 'बिग अल' रोवर्थ ने कहा कि कहा कि उन्होंने इस बिजनेस में सब कुछ लगा दिया है, जैसे किसी घर को फिर से बनाया जाता है। बि़जनेस में कॉपीराइट और दूसरी चीजे होना अब आम बात हो गई है और पिछले कुछ समय से WWE को भी इससे गुजरना पड़ा है। WWE को वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड से लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद कंपनी का नाम WWF से बदलकर WWE करना पड़ा। इसके अलावा मैट और जैफ हार्डी की ब्रोकन गीमिक को लेकर इम्पैक्ट रैसलिंग से कुछ विवाद चल रहा है। 'बिग अल' रोवर्थ ने WWE के मेल के जवाब में इस मुद्दे को रिंग में निपटाने का ऑफर दिया, और वह भी तब जब 'बिग अल' को रैसलिंग का कोई भी अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा मुझे दुख होगा लेकिन मैं सबसे अच्छे आउटफिट पहनुंगा, हालांकि WWE ने इस ऑफर को यह कहकर मना कर दिया कि इसका कोई तुक नहीं है। 'बिग अल' रोवर्थ ने कहा है कि वह कंपनी का नाम नहीं बदलेंगे, लेकिन कंपनी के लोगो को फिर से रिडिजाइन करेंगे। इसके लिए उन्होंने दो महीने का समय लिया है जिससे वह बाकी की 60 गाड़ियों पर लोगो को बदल सके। लेखक: जेरेमी, अनुवादक: अंकित कुमार