UFC 294: भारत के Anshul Jubli को पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद मिली हार, मुकाबले के बाद 34 साल के फाइटर ने जीता सभी का दिल 

UFC
UFC 294 में हुआ भारतीय फाइटर Anshul Jubli का डेब्यू (Photo: Instagram)

UFC: अबूधाबी के एतिहाद एरीना में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप (UFC) के इवेंट UFC 294 का आयोजन हुआ। भारत के अंशुल जुबली (Anshul Jubli) ने इस इवेंट के जरिए अपना UFC डेब्यू किया और पहले मुूकाबले में उनका सामना माइक ब्रीडन (Mike Breeden) के खिलाफ हुआ। भारतीय फाइटर के लिए यह मैच ज्यादा यादगार नहीं रहा और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

भारतीय फाइटल अंशुल ने मैच की शुरुआत जबरदस्त तरीके से की थी और पहले दो राउंड में अपने प्रतिद्वंदी को पूरी तरह से डॉमिनेट किया था। तीसरे राउंड की शुरुआत से पहले ऐसा लग रहा था कि अंशुल जीत के साथ अपने करियर की शुरुआत करेंगे, लेकिन ब्रीडन ने तीसरे राउंड में मैच का रुख ही बदल दिया।

माइकल ने जबरदस्त तरीके से पलटवार किया और अंशुल जबुली पर दमदार पंच लगाते हुए उन्हें नॉक-आउट कर दिया। रेफरी के पास बीच में ही मुकाबले को रोकने के अलावा कोई और विकल्प नहीं बचा था। इसी के साथ पहले दो राउंड में डॉमिनेट करने के बाद भी जुबली नॉक-आउट होने की वजह से अपने डेब्यू मैच को हार गए।

निश्चित तौर पर अंशुल जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहते होंगे, लेकिन उनका सपना चकनाचूर हो गया और इसी वजह से हारने के बाद वो काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए थे। इस बीच 34 साल के ब्रीडन ने जिस तरह मैच के बाद अंशुल का हौसला बढ़ाया वो काबिले तारीफ था और उन्होंने फैंस का दिल भी जीता है।

भारतीय सुपरस्टार Anshul Jubli UFC का हिस्सा कब बने थे?

आपको बता दें कि अंशुल जुबली ने साल 2022 में रोड टू UFC लाइटवेट टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और इस टूर्नामेंट को जीतते हुए उन्होंने UFC का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया। जुबली ने फाइनल में इंडोनेशिया के जेका सरागिह को हराते हुए इस टूर्नामेंट को जीता था। जुबली ने अपने MMA करियर की शुरुआत 2019 में की थी और इस बीच वो अपने करियर में 7 मुकाबले जीतने में कामयाब हुए हैं।

Quick Links