"WWE ने मुझे Raw में टाइटल बैल्ट के साथ आने के लिए करीब 33 करोड़ रूपयों का ऑफर दिया था"

शैल सोनेन मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) की दुनिया का एक जाना-माना नाम हैं। सोनेन WWE को लेकर अपने को सुर्खियों में आते रहते हैं। इस बार उन्होंने WWE द्वारा ऑफर की गई बेहद चौंकाने वाली डील के बारे में बात की। Below the Belt with Brendon Schaub शो के दौरान सोनेन उन्होंने कुछ बड़ी बातें बताई। Schaub से बात करते हुए सोनेन ने कहा कि WWE ने उन्हें एंडरसन सिल्वा के साथ होने वाली फाइट से पहले करोड़ों की डील का ऑफर दिया था। उस समय MMA की दुनिया में शैल सोनेन की पॉपुलैरिटी बहुत ही ज्यादा थी। WWE द्वारा शैल को पेश किए गए पहले ऑफर की डील थी कि शैल UFC को बिना बताए सिल्वा के साथ होने वाले फाइट में ना पहुंचे। डील का दूसरा हिस्सा था कि वो UFC में एंडरसन सिल्वा को हराने के बाद मंडे नाइट रॉ में बैल्ट लेकर आएं, इसके लिए WWE ने शैल को 5 मिलियन डॉलर देने की पेशकश की। WWE उस समय युवा रैसलरों को कंपनी में लाना चाहती थी, इस ऑफर के जरिए उन्हें मेन रोस्टर में लाने का प्लान था। सोनेन द्वारा सामने लाई गई बातों में कितनी सच्चाई है, इस बारे तो वहीं जानें या फिर WWE की तरफ से उन्हें जिसने कॉन्टैक्ट किया था। दरअसल ये कोई पहला मौका नहीं है, जब सोनेन ने इस तरह की बयानबाजी की है। फरवरी 2018 के दौरान CBS स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में शैल ने बताया था कि WWE ने उन्हें रैसलमेनिया 32 का हिस्सा बनने के लिए करीब 32 करोड़ रूपयों की पेशकश की थी। 40 साल के सोनेन ने बताया था, "मैंने WWE द्वारा दिए गए ऑफर को ठुकरा दिया था। WWE ने मुझसे आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल मैच में लड़ने के लिए कॉन्टैक्ट किया था लेकिन मैं इस चीज़ के खिलाफ था। मैंने WWE में आने के लिए तारीख निकालने की कोशिश की, लेकिन कोशिश करने के बाद भी समय नहीं निकाल पाया और WWE को लगा कि मैंने उन्हें मना कर दिया है। उसके बाद WWE ने दोबारा मुझसे संपर्क नहीं किया।"

शैल सोनेन मिडलवेट, लाइटवेट और हैवीवेट डिवीजन में फाइट कर चुके हैं। वो अमेरिका के रहने वाले हैं। आपको बता दें कि WWE कुछ सालों से लैजेंड्री रैसलर आंदे द जाइंट की याद में रैसलमेनिया पर बैटल रॉयल का आयोजन कराती है। रैसलमेनिया 32 में हुए बैटल रॉयल में शैक ओ नील ने सरप्राइज़ एंट्री की थी और मैच को बैरन कॉर्बिन ने जीता था।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications