एटिट्यूड एरा के दौरान, मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) लैजेंड कैन शैमरॉक को प्रोफेशनल रैसलिंग में जबरदस्त सफलता मिली। उस समय के दौरान कैन WWE का बेहद खास हिस्सा थे। कैन शैमरॉक काफी बार प्रो रैसलिंग के प्रति अपना प्यार जाहिर कर चुके हैं। रैसलडैल्फिया रेडियो को दिए गए इंटरव्यू के दौरान शैमरॉक ने बताया कि ना जानें क्यों उन्हें फिर से WWE में वापिस नहीं बुलाया जाता। कैन इस बात से काफी हैरानी में थे कि WWE कई पुराने सुपरस्टार्स को कंपनी में वापिस बुला चुकी है, लेकिन ना जानें क्यों उन्हें अभी तक नहीं बुलाया गया। उन्होंने कहा, "मैं ये बात कई सालों से कहता आ रहा हूं। मुझे समझ नहीं आता कि जब WWE में दोबारा कर्ट एंगल और द रॉक जैसे दिग्गजों की वापसी हो सकती है, तो फिर मेरी क्यों नहीं। अगर ये लोग WWE में वापिस आकर काम कर सकते हैं, तो ये काम मैं भी बड़े अच्छे तरीके से कर सकता हूं।" दुनिया के सबसे खतरनाक इंसान के नाम से मशहूर कैन शैमरॉक ने बताया कि उन्हें इस बात की उम्मीद नहीं है कि वो रॉयल रम्बल में कोई सरप्राइज एंट्री करेंगे। वो WWE के एटिट्यूड एरा के दौरान बहुत यादगार पल दे चुके हैं। रैसलमेनिया 13 में ब्रेट हार्ट और स्टीव ऑस्टिन के बीच हुए मैच में वो स्पेशल गेस्ट रैफरी भी थे। वो हार्ट फैमिली के अलावा लायंस डेन के लिए भी लड़े। उनकी बहन रायन शैमरॉक के साथ दुश्मनी के लिए फैंस कैन को काफी याद करते हैं। प्रो रैसलिंग से पीछे हटने के बाद उन्होंने MMA की दुनिया में अपना खास मुकाम बनाया और UFC के बड़े लैजेंड बने। 53 साल के कैन शैमरॉक को UFC हॉल ऑफ फेम में जगह मिली हुई है, वो 15 UFC पीपीवी को हैडलाइन कर चुके हैं। वो UFC में कई सारी चैंपियनशिप भी अपने नाम कर चुके हैं।