जोन जोन्स द्वारा ब्रॉक लैसनर को ओक्टेगन में फाइट की चुनौती देने के बाद एक फैन ने उनसे पूछा कि क्या वो ब्रुकलिन में होने वाले समरस्लैम इवेंट में नजर आएँगे। जोन्स ने सीधे तौर पर ना आने की बात नकारा नहीं और कहा कि वो इसके बारे में सोच रहे हैं।
फैंस को अगर यह बात बता नहीं हो, तो बता दें कि जोन जोन्स ने डेनियल कॉर्मियर को UFC 214 में हराकर UFC लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की थी। अपनी विनिंग स्पीच में जोन्स ने WWE यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर को ओक्टेगन में फाइट के लिए बुलाया था। इस एलान के बाद ही सोशल मीडिया में इस बात को लेकर चर्चा तेज हो गई और साथ में ब्रॉक लैसनर ने भी जोन्स को चेतावनी दे दी कि वो सोच ले कि वो किस चीज की मांग कर रहे हैं। WWE ने भी अपनी स्टोरीलाइन को इस तहत आगे बढ़ाया और लैसनर ने समरस्लैम में हारने की शर्त में कंपनी छोड़ने का एलान कर दिया था। जोन्स अगर समरस्लैम में रिंग के पास या फिर लैसनर से बात भी करते हैं, तो वो इन दोनों के बीच फ्यूचर में फाइट को और भी ज्यादा रोमांचक बना देगा। समरस्लैम के जरिए इस मैच को प्रमोट किया जा सकता है। क्या पता लैसनर आधिकारिक तौर पर जोन्स के चैलेंज का जवाब समरस्लैम में ही देदे। जोन्स के साथ होने वाले संभावित मैच से पहले उन्हें समरस्लैम के मेन इवेंट में अपने टाइटल को फैटल 4 वे मैच में समोआ जो, ब्रॉन स्ट्रोमैन, बिग डॉग रोमन रेंस के सामने डिफेंड करना है। हालांकि यह देखना दिलचस्प रहेगा कि जोन जोन्स खुद को इस स्थिति में कैसे शामिल करते हैं और क्या उससे मैच के परिणाम में बदलाव आएगा।