UFC की क्रिस कायबोर्ग ने इस साल Summerslam में बैकी लिंच के खिलाफ मैच मांगा

UFC 214 में टोंया इविंगर को हराने वाली MMA फाइटर क्रिस कायबोर्ग ने इस साल होने वाले समरस्लैम पीपीवी में बैकी लिंच के खिलाफ मैच की मांग की हैं।

Ad

क्रिस्टियाने जस्टिनो जोकि रिंग में क्रिस कायबोर्ग के नाम से जाना जाती हैं एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर हैं, जोकि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में लडती हैं। ब्राज़ील से आने वाली कायबोर्ग ने अपना MMA करियर 2008 में शुरू किया था और उसके बाद वो स्ट्राइकसोर्स में इंविक्टा फाइटिंग चैंपियनशिप के लिए लड़ी और उसके बाद उन्होंने 2015 में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का रुख किया। वो स्ट्राइकफ़ोर्स और इंविक्टा फाइटिंग चैंपियनशिप में विमेंस फैदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थीं और इसी टाइटल को उन्होंने UFC में भी जीता। उनका UFC के अन्दर 18 जीत और 1 हार का रिकॉर्ड है।

UFC 214 में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कायबोर्ग ने बैकी लिंच को चुनौती दी और ट्रिपल एच से इस मैच को समरस्लैम में कराने की मांग की। बैकी लिंच जो इस फाइट को टीवी पर देख रही थीं, वो कायबोर्ग से बिल्कुल भी डरी नहीं और कहा कि वो उनको पढ़ रही थीं।

WWE सुपरस्टार ने बाद में ट्वीट किया कि वो किसी से नहीं डरती और वो हर चुनौती के लिए तैयार है और उन्होंने भी UFC फाइटर को चैलेंज दे दिया।

मैच के बाद कायबोर्ग ने चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज का एलान किया और कहा कि उन्हें नहीं फर्क पड़ता की उनका विरोधी कौन है। बैकी लिंच के अलावा उन्होंने पूर्व चैंपियन होली होल्म के साथ मैच की भी डिमांड की।

Ad
Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications