UFC 214 में टोंया इविंगर को हराने वाली MMA फाइटर क्रिस कायबोर्ग ने इस साल होने वाले समरस्लैम पीपीवी में बैकी लिंच के खिलाफ मैच की मांग की हैं। I won my #ufc214 fight @TripleH now I want @BeckyLynchWWE in the @wwe at #summerslam #CyborgVTheWorld pic.twitter.com/XnZ9rte4Z7 — #andstill #UFC214 (@criscyborg) July 30, 2017 क्रिस्टियाने जस्टिनो जोकि रिंग में क्रिस कायबोर्ग के नाम से जाना जाती हैं एक मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स फाइटर हैं, जोकि अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में लडती हैं। ब्राज़ील से आने वाली कायबोर्ग ने अपना MMA करियर 2008 में शुरू किया था और उसके बाद वो स्ट्राइकसोर्स में इंविक्टा फाइटिंग चैंपियनशिप के लिए लड़ी और उसके बाद उन्होंने 2015 में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप का रुख किया। वो स्ट्राइकफ़ोर्स और इंविक्टा फाइटिंग चैंपियनशिप में विमेंस फैदरवेट वर्ल्ड चैंपियन थीं और इसी टाइटल को उन्होंने UFC में भी जीता। उनका UFC के अन्दर 18 जीत और 1 हार का रिकॉर्ड है। 12 years undefeated! The @UFC can finally say the best female fighter in the world is their champion! Thank you @danawhite pic.twitter.com/xTX0Nt7PvK — #andstill #UFC214 (@criscyborg) July 30, 2017 UFC 214 में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद कायबोर्ग ने बैकी लिंच को चुनौती दी और ट्रिपल एच से इस मैच को समरस्लैम में कराने की मांग की। बैकी लिंच जो इस फाइट को टीवी पर देख रही थीं, वो कायबोर्ग से बिल्कुल भी डरी नहीं और कहा कि वो उनको पढ़ रही थीं। .@criscyborg #ufc214 pic.twitter.com/9OJ7A2vAqj — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) July 30, 2017 Im scared of nothing! https://t.co/cbRFPnXO0p — Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) July 30, 2017 WWE सुपरस्टार ने बाद में ट्वीट किया कि वो किसी से नहीं डरती और वो हर चुनौती के लिए तैयार है और उन्होंने भी UFC फाइटर को चैलेंज दे दिया। .@criscyborg is out with her new belt, says she's ready for anyone the #UFC wants #UFC214 pic.twitter.com/gqRboQ6KJn — José Youngs (@JoseYoungs) July 30, 2017 मैच के बाद कायबोर्ग ने चैंपियनशिप के लिए ओपन चैलेंज का एलान किया और कहा कि उन्हें नहीं फर्क पड़ता की उनका विरोधी कौन है। बैकी लिंच के अलावा उन्होंने पूर्व चैंपियन होली होल्म के साथ मैच की भी डिमांड की।