प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया की सबसे खास और अच्छी दिखने वाली चीज फिनिशिंग मूव्स होते हैं। रैसलर्स के पास जितने ज्यादा और अच्छे मूव्स होंगे, वो उतनी ही जल्दी फैंस का चहेता सुपरस्टार बन सकता है। ज्यादातर लोगों को सिर्फ WWE के ही सुपरस्टार्स के बारे में पता है। WWE को जानने वाले फैंस को पता है कि कंपनी में सुपरस्टार्स द्वारा काफी सेफ मूव्स का इस्तेमाल किया जाता है ताकि कोई भी चोट का शिकार ना बने। इस वजह से WWE कई सुपरस्टार्स के मूव्स को बैन कर चुकी है, जिनमें समोआ जो का मसल बस्टर भी शामिल है। WWE के बाहर छोटी इंडिपेंडेंट रैसलिंग कंपनियों में फैंस को हार्डकोर रैसलिंग देखने को मिलती है। यहां के रैसलर ऐसे ऐसे मूव्स और करतबों का इस्तेमाल करते हैं, जिनके बारे में सोचना भी काफी दर्दनाक हो सकता है। हम आपको एक ऐसे ही मूव की वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे। दरअसल ये वीडियो साल 2015 में हुए मैच की है। Destiny World Wrestling के नो लिमिट्स शो के दौरान WWE के पूर्व रैसलर पीजे ब्लैक (जस्टिन गेब्रियल) को अपनी चैंपियनशिप रे मिस्टीरियो और रिकोशे के खिलाफ डिफेंड करनी थी। इस मैच के दौरान एक पल ऐसा आया, जब पीजे ब्लैक रिंग में पड़े हुए थे। रिकोशे टॉप रोप के ऊपर चढ़कर उनपर फिनिशर लगाना चाहते थे, लेकिन रे मिस्टीरियो भी टॉप रोप पर चढ़ गए। मिस्टीरियो ने मूव लगाते हुए अपने पैरों के दम पर रिकोशे को सिर से पकड़कर नीचे की तरफ पटका। रिकोशे ने अपने पैरों को पीजे के सिर पर लगाकर उन्हें डीडीटी दे डाला। इस मूव को देखकर कमेंटेटर्स से लेकर एरीना में बैठे दर्शक हैरानी में पड़ गए। कमेंटेटर कहने लगे कि आज इतिहास रचा गया है। आपका मन इस वीडियो को बार बार देखने का करेगा।