MMA पोडकास्ट के दौरान भारतीय मूल के पहले UFC फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर ने कई सारे मुद्दों को लेकर अपनी बात रखी। भुल्लर ने WWE में जाने की बात पर अपना जवाब दिया। अर्जन सिंह भुल्लर के खास दोस्त जिंदर महल WWE का हिस्सा हैं। ऐसे में अगर अर्जन चाहें, तो भविष्य में WWE का दामन थाम सकते हैं। भविष्य में WWE में शामिल होने को लेकर भुल्लर ने कहा, "आगे कुछ भी हो सकता है। WWE में जाने के बाद मुझे बहुत खुशी होगी। ओलंपिक्स में हिस्सा लेने के बाद और MMA में आने से पहले मेरे पास WWE के साथ जुड़ने का मौका था, लेकिन आप में किसी काम को करने के लिए पैशन होना चाहिए।" आपको बता दें कि कनाडा में रहने वाले भारतीय मूल के फाइटर अर्जन सिंह भुल्लर UFC में फाइट करने वाले और जीतने वाले पहले भारतीय और दक्षिण एशियाई मूल के फाइटर बने थे। अर्जन सिंह भुल्लर ने ये कारनामा UFC 215 के दौरान किया। भुल्लर ने UFC फाइट पास के प्रीलिमिनरी कार्ड में हैविवेट डिवीजन के मैच में लुईस हैनरीकेज़ को एकतरफा फैसले के जरिए 29-28, 29-28, 29-28 से हराया। ये भुल्लर की पहली UFC फाइट थी। उन्होंने साल 2017 की शुरुआत में UFC के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और वो ऐसा करने वाले पहले भारतीय मूल के फाइटर बने। प्रोफेशनल और कॉम्बैट स्पोर्ट्स की दुनिया में भारत का कद लगातार बढ़ता जा रहा है। दिनों-दिन नए नए चेहरे आकर अपना और देश का नाम रौशन कर रहे हैं। भुल्लर UFC करियर के बाद WWE में अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और WWE उन्हें एक अच्छा मौका भी दे सकती है। WWE में फिलहाल भारत और भारतीय मूल के कई सारे सुपरस्टार्स हैं, जिनमें जिंदर महल, कविता देवी, सुनील-समीर सिंह, रिंकू सिंह, सौरव गुर्जर, जीत रामा का नाम शामिल हैं। भविष्य में WWE के लिए भुल्लर एक अच्छा भारतीय विकल्प हो सकते हैं।