अंडरटेकर एक ऐसे स्टार हैं जो अपनी कंपनी WWE के लिए काफी ईमानदार रहे हैं। चाहे WWE का कितना भी बुरा समय चला हो पर द फीनम ने कभी भी अपने काम में कमी नहीं छोड़ी। लेकिन आजकल अंडरटेकर इंटरनेट में चल रही खबरों के अनुसार WWE और विंस मैकमैहन से ज़्यादा खुश नहीं हैं। और इसकी वज़ा है विंस का उन्हे बिल्कुल अजीब से स्टोरी का पार्ट बनने का प्रस्ताव। खैर इन सब बातों से दूर अंडरटेकर आजकल छूटियों में अपनी पत्नी मिशेल मैकूल के साथ समय बिता रहे हैं। उनकी पत्नी ने ही ये फोटो इंस्टाग्राम पर ये अपलोड की है। इस बात की कोई पक्की जानकार नहीं है की टेकर कब रिंग में दिखेंगे, पर ब्रॉक लैसनर के जाने के बाद अब WWE निश्चित ही डैडमैन को वापिस लाने की पूरी कोशिश कर सकती है। बाकी निर्णय टेकर के हाथ में है की वो यहाँ दिखते हैं या नहीं। ये है अंडरटेकर और मिशेल की फोटो: