द अंडरटेकर WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उन्होंने 90 के दशक से लेकर 2018 तक के अपने WWE करियर में ऐसे कीर्तिमान हासिल किये हैं जो शायद ही कोई दूसरा रैसलर हासिल कर पाया हो। अंडरटेकर का 25 साल का करियर इस बात का गवाह है कि वो शख्स जिसने अंडरटेकर को बनाया है, यानि मार्क कैलावे, ने बहुत मेहनत की है। दूसरे रैसलर्स की तरह द अंडरटेकर ने भी अपने करियर में बुरा वक़्त देखा लेकिन 'द फीनोम' ने लगभग हर समय WWE पर राज किया है। अंडरटेकर अपने करियर में अब तक 17 अलग-अलग चैंपियनशिप जीत चुके हैं। चलिए बात करते हैं करियर के दौरान उनके गिमिक्स के बारे में।
#1 वेस्टर्न मॉर्टीशियन (डेब्यू अंडरटेकर)
अंडरटेकर ने 1990 में बतौर 'केन द अंडरटेकर' अपना डैब्यू किया और गिमिक का नाम था 'वेस्टर्न मॉर्टीशियन'। बरसाती कोट के साथ ग्रे टाई, सिर पर टोपी, हाथों में दस्ताने और बड़े से जूते पहन कर आये 'केन द अंडरटेकर' अपने डैब्यू में किसी विलेन से कम नहीं लग रहे थे। हालांकि ये गिमिक ज़्यादा समय तक नहीं रहा और एक साल बाद ही इसे खत्म कर दिया गया। अंडरटेकर ने इसके बाद कई गिमिक बदले लेकिन उनकी पहली झलक लोगों के दिमाग में उनकी छवि एक डरावने रैसलर की बना गई।
#2 'द ओरिजनल डैडमैन'
अपने डैब्यू के एक साल बाद ही अंडरटेकर ने पॉल बेयरर को अपना मैनेजर बना लिया और दोनों ने मिल कर कास्केट का दौर शुरू किया। अंडरटेकर अपने प्रतिद्वंदी को हराकर उसे कास्केट में डालते थे और घर ले जाते थे। ये वो दौर था, जब WWF लोगों को बिल्कुल असली लगता था। ये अंडरटेकर का पहला गिमिक बदलाव था और 'डैडमैन' लोगों को पहले से भी ज़्यादा डरावना और रहस्यमयी लगा।
#3 बिग एविल
बतौर बिग एविल, अंडरटेकर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गए। इस गिमिक को अंडरटेकर के रैसलिंग करियर का एक अजीब दौर समझा गया। कुछ लोगों इस बात से खफा भी हुए जब इस गिमिक में 'द अंडरटेकर' ने कहा, "मुझे सम्मान चाहिए", लेकिन अपनी लुक की वजह से द अंडरटेकर इस गिमिक के साथ पूरा न्याय कर पाए। अंडरटेकर ने अपने लम्बे बाल कटवा लिए और सभी रैसलर्स से अपना सम्मान करने को कहा। ये वो समय था जब अंडरटेकर WWF हार्डकोर चैंपियन बने।
#4 द फीनोम
'द फीनोम' का गिमिक अंडरटेकर के करियर को नयी ऊँचाईओं पर ले गया। इस दौरान WWE खूब व्यूवरशिप बटोरी, केवल इतना ही नहीं, ये वो दौर था जब कार्ड्स के ज़रिये रैसलर्स हर घर तक पहुँच रहे थे। दर्शक हैरान रह गए, जब अंडरटेकर ने WrestleMania 20 में बतौर 'द फीनोम' ने वापसी की। अंडरटेकर का अपने बिग एविल अवतार को छोड़कर फिर से उसी पुराने रहस्यमयी रूप में आना दर्शकों को काफी अच्छा लगा। अंडरटेकर के इस रूप ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली लेकिन इस दौर में अंडरटेकर अच्छी रैसलिंग करने में ज़्यादा सफल नहीं हो पाए।
#5 द मिनिस्ट्री ऑफ़ डार्कनैस
'द मिनिस्ट्री ऑफ़ डार्कनैस' का दौर अंडरटेकर के पहले से शानदार करियर में और चाँद लगाने वाले था। उस समय WWE के पास कुछ ऐसा था, जो आज नहीं है। 'द मिनिस्ट्री ऑफ़ डार्कनैस' अंडरटेकर के करियर का अब तक का सबसे अच्छा गिमिक था। इस दौरान अंडरटेकर अपने चरम पर थे और वो कुछ लाजवाब मैच देने में कामयाब हो पाए।
#6 अमेरिकन बैडऐस
'द अंडरटेकर' एक बाइक पर बैठे अमेरिकन के रूप में वापस आये और ये था उनका 'अमेरिकन बैडऐस' गिमिक। लोगों ने उनके इस गिमिक को पहले जितना नहीं सरहाया लेकिन अंडरटेकर इस दौरान भी कुछ शानदार परफॉर्मेंस देने में कामयाब हो गए। हालांकि सामान्य धारणा से उलट अंडरटेकर का ये गिमिक भी लोगों के बीच पॉपुलर हुआ। 21वीं सदी की शुरुआत में लोग वीडियो और टीवी की ओर खींचे चले जा रहे थे और उसी समय अंडरटेकर फैंस के दिलों पर छा चुके थे। इस गिमिक को एक ख़ास पहचान मिली क्योंकि अंडरटेकर ने विरोध के बावजूद इस गिमिक को बड़ी ही बेबाकी से धारण किया था। लेखक: निखिल चौहान, अनुवादक: उदित अरोड़ा