#2 'द ओरिजनल डैडमैन'
अपने डैब्यू के एक साल बाद ही अंडरटेकर ने पॉल बेयरर को अपना मैनेजर बना लिया और दोनों ने मिल कर कास्केट का दौर शुरू किया। अंडरटेकर अपने प्रतिद्वंदी को हराकर उसे कास्केट में डालते थे और घर ले जाते थे। ये वो दौर था, जब WWF लोगों को बिल्कुल असली लगता था। ये अंडरटेकर का पहला गिमिक बदलाव था और 'डैडमैन' लोगों को पहले से भी ज़्यादा डरावना और रहस्यमयी लगा।
Edited by Staff Editor