#3 बिग एविल
बतौर बिग एविल, अंडरटेकर दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हो गए। इस गिमिक को अंडरटेकर के रैसलिंग करियर का एक अजीब दौर समझा गया। कुछ लोगों इस बात से खफा भी हुए जब इस गिमिक में 'द अंडरटेकर' ने कहा, "मुझे सम्मान चाहिए", लेकिन अपनी लुक की वजह से द अंडरटेकर इस गिमिक के साथ पूरा न्याय कर पाए। अंडरटेकर ने अपने लम्बे बाल कटवा लिए और सभी रैसलर्स से अपना सम्मान करने को कहा। ये वो समय था जब अंडरटेकर WWF हार्डकोर चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor