#4 द फीनोम
'द फीनोम' का गिमिक अंडरटेकर के करियर को नयी ऊँचाईओं पर ले गया। इस दौरान WWE खूब व्यूवरशिप बटोरी, केवल इतना ही नहीं, ये वो दौर था जब कार्ड्स के ज़रिये रैसलर्स हर घर तक पहुँच रहे थे। दर्शक हैरान रह गए, जब अंडरटेकर ने WrestleMania 20 में बतौर 'द फीनोम' ने वापसी की। अंडरटेकर का अपने बिग एविल अवतार को छोड़कर फिर से उसी पुराने रहस्यमयी रूप में आना दर्शकों को काफी अच्छा लगा। अंडरटेकर के इस रूप ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली लेकिन इस दौर में अंडरटेकर अच्छी रैसलिंग करने में ज़्यादा सफल नहीं हो पाए।
Edited by Staff Editor