#6 अमेरिकन बैडऐस
'द अंडरटेकर' एक बाइक पर बैठे अमेरिकन के रूप में वापस आये और ये था उनका 'अमेरिकन बैडऐस' गिमिक। लोगों ने उनके इस गिमिक को पहले जितना नहीं सरहाया लेकिन अंडरटेकर इस दौरान भी कुछ शानदार परफॉर्मेंस देने में कामयाब हो गए। हालांकि सामान्य धारणा से उलट अंडरटेकर का ये गिमिक भी लोगों के बीच पॉपुलर हुआ। 21वीं सदी की शुरुआत में लोग वीडियो और टीवी की ओर खींचे चले जा रहे थे और उसी समय अंडरटेकर फैंस के दिलों पर छा चुके थे। इस गिमिक को एक ख़ास पहचान मिली क्योंकि अंडरटेकर ने विरोध के बावजूद इस गिमिक को बड़ी ही बेबाकी से धारण किया था। लेखक: निखिल चौहान, अनुवादक: उदित अरोड़ा
Edited by Staff Editor