9 जनवरी को होने वाली Raw में नजर आएंगे अंडरटेकर और शॉन माइकल्स

yjqqtc4-1483164069-800

रोड टू रैलमेनिया की शुरुआत रॉयल रंबल से हो जाएगी, लेकिन ऐसा लगता है कि रॉयल रंबल के लिए पहले रास्ता बनना शुरु हो गया हैं। Wrestlinginc की रिपोर्ट की मानें तो अंडरटेकर और शॉन माइकल्स 9 जनवरी को होने वाले रॉ पर दिखने की तैयारी में हैं। ये जानकारी एक फेसबुक पोस्ट के जरिए हासिल हुई। WWE इस साल के रॉयल रंबल को दशक की सबसे यादगार इवेंट्स में से एक बनाने के लिए सारे हथकंड़े अपना रहा है। गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर इस इंवेट को यादगार बनाने के लिए इसमें होने वाले टॉप मैच में शामिल हो चुके हैं। Wrestlinginc की रिपोर्ट की मानें तो 9 जनवरी को न्यू ऑरलियन्स में होने वाले रॉ के लिए अंडरेटकर और शॉन माइकल्स को एडवर्टाइज़ किया गया है। इस रात को होने वाले मुकाबले में शॉन माइकल्स एक विशेष व्यक्ति के रुप मे उपस्थित होंगे, जबकि अंडरटेकर के लिए यह रॉ पर वापसी करने के लिए होगा। चूंकि अंडरटेकर की रॉ पर पिछली उपस्थिति रैसलमेनिया के पहले शेन मैकमैहन के साथ हुए उनके मुकाबलें में थी। यह खबर WWE यूनिवर्स में एक बड़ी चर्चा का विषय बनी। शॉन माइकल्स के फेथ पर आधारित फिल्म “द रेसुररिक्शन ऑफ गैविन स्टोन” 20 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है, और शॉन की रॉ पर उपस्थिति उनकी फिल्म को बढ़ावा देने के तौर पर भी देखी जा रही हैं। वहीं दूसरी ओर अंडरटेकर की वापसी नें WWE यूनिवर्स के बीच बहुत सारी अटकलों को जन्म दिया है। इस बीच रेसलमेनिया 33 में रोमन रेंस और डेडमैन के बीच संभावित मुकाबलें की अफवाह भी सामने आई। हालांकि लिखित रुप से WWE पर उनकी वापसी का जिक्र कहीं नहीं हैं। लेकिन नीचे दी गई एक फोटों में जो फेसबुक पर हैं, जिसे एक फैन ने शेयर कर इस खबर को बल दिया। ऐसा नहीं है जब नया साल शुरू होता है तो सुपरस्टार रॉयल रंबल इंवेट के लिए खुद अपने नाम की घोषणा करते हैं। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह सुपरस्टार रॉयल रंबल मैच के लिए अपना नाम जोड़ेगे, लेकिन यह अफवाह हैं कि ऐसा होनें की संभावना उच्च हो। अगर वास्तव में वह रॉयल रंबल के लिए खुद की घोषणा करते हैं, तो इस साल होने वाला रॉयल रंबल स्टार पावर के लिए साल का सबसे बड़ा रंबल होगा। 9 जनवरी को रॉ पर होने वाले एपिसोड़ के लिए बस आप दिल थाम कर रखें।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications