विंस मैकमैहन और लेजेंडरी रैसलर अंडरटेकर के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा। ऐसी खबरें सामने आई हैं कि विंस मैकमैहन ने अंडरटेकर को समरस्लैम को आने को लेकर बात की लेकिन अभी तक अंडरटेकर का कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। ऐसी भी खबरें सामने आई कि अंडरटेकर ने अपने जानने वालों से कहा था कि जब विंस ने उनसे रैसलमेनिया 32 में शेन के खिलाफ हार जाने की बात कही तो उन्होंने रैसलिंग ना करने का फैसला किया। रैसलमेनिया 32 में हारने से मना करने के बाद से अंडरटेकर रिंग में नजर नहीं आए हैं और उनकी रिंग में आने की कोई दिलचस्पी भी नहीं है। यही वजह है कि उन्हें थोड़े समय के लिए एडवर्टाइज किया गया, उसके बाद नाम वापिस ले लिया गया और आखिर में उनका नाम यूरोपियन टूर से पूरी तरह खींच लिया गया। रिंग साइड न्यूज डॉट कॉम के मुताबिक विंस किसी दूसरे आसान रास्ते की तलाश में हैं, लेकिन अंडर टेकर उन्हें नजरअंदाज कर रहे हैं। अंडरटेकर के मौजूदा WWE कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक उन्हें साल में बस एक बार लड़ना है औऱ उन्हें पूरे साल की सैलरी मिलती रहेगी चाहे कुछ भी हो जाए। अगर वो अगले साल कम्पीट नहीं करते हैं तो उनका कॉन्ट्रैक्ट भी डैनियल ब्रायन की तरह फ्रीज हो जाएगा। अभी अंडरटेकर WWE के साथ काम नहीं कर रहे हैं, ऐसे में WWE के पास अधिकार है कि वो डील को फ्रीज कर दें जिससे कि वो अंडरटेकर का आने वाले समय में इस्तेमाल करें।