रैसलिंग ऑर्ब्जवर न्यूजलेटर के मुताबिक WWE अब रैसलमेनिया 34 में हुए अंडरटेकर और जॉन सीना के मुकाबले पर रीमैच विचार कर रहा है। उम्मीद है कि ये मैच 19 अगस्त (भारत में 20 अगस्त) को होने वाली समरस्लैम में होगा। समरस्लैम को ज्यादा कामयाब बनाने के लिए कंपनी इन दोनों दिग्गजों का मैच पीपीवी में बुक कर सकता है। रैसलमेनिया 34 में सीना और अंडरटेकर का एक बेहतरीन फिउड तैयार किया गया था। रैसलमेनिया से एक महीना पहले सीना बार बार टेकर को बुला रहे थे लेकिन टेकर ने सीधे ग्रैंड स्टेज पर सीना को जवाब दिया और दोनों के बीच मैच शुरु हुआ। सीना और टेकर के मैच को रैसलमेनिया में सबसे बेस्ट मैच माना गया। दरअसल , सीना और टेकर का जब मैच शुरु हुआ तब किसी ने अंदाजा नहीं लगाया था कि 16 बार के पूर्व चैंपियन मात्र 3 मिनट के अंदर डैडमैन से हार जाएंगे। अब रैसलमेनिया 34 के मैच की कहानी आगे बढ़ सकती है और समरस्लैम 2018 में एक बार फिर से सदी का सबसे धाकड़ मैच देखने को मिल सकता है। आपको बता दे कि जॉन सीना ने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर एक फोटो डाली थी जिसमें एक हाथ कब्र में से बाहर निकल रहा था। इस तस्वीर के बाद से कयास तेजी से लगाएं जा रहे हैं कि टेकर बनाम सीना का मैच होने वाला है। रैसलिंग जानकार की रिपोर्ट्स के मुताबिक WWE बैकस्टेज समरस्लैम में इस मैच पर जोर-शोर से विचार कर रहा है। हालांकि सीना और टेकर का छोटा बिल्ड अप एक बार फिर से कंपनी नहीं दिखाना चाहती है लेकिन कंपनी कुछ चौंकने वाले पल समरस्लैम में WWE यूनिवर्स को दे सकती है। A post shared by John Cena (@johncena) on Jul 19, 2018 at 7:12am PDT खैर, अभी जॉन सीना अपने हॉलीवुड करियर में व्यस्त चल रहे हैं जबकि टेकर को मैडिसन स्क्वॉयर गार्डन में लड़ते हुए देखा गया था। अब देखना होगा कि अगर कंपनी समरस्लैम में सीना बनाम टेकर का मैच रखती है तो किस तरह इनकी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया जाता है।