काफी समय से ये कयास लगाया जा रहा है कि WWE अंडरटेकर एक बार फिर से ब्रॉक लैसनर के खिलाफ मैच लड़ सकते हैं। वहीं अब उम्मीद है कि समरस्लैम में अंडरटेकर एक बड़ा रीमैच लड़ सकते हैं। हालांकि ये साफ नहीं है कि वो किसके खिलाफ लड़ेंगे लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार मुकाबले के लिए तैयारियां शुरु हो गई हैं। इस साल दिग्गज अंडरटेकर ने कुछ मैच लड़े हैं , रैसलमेनिया 34 में जॉन सीना के खिलाफ जिसमें सीना को डैडमैन ने कुछ ही मिनटों में ढेर कर दिया था। इस रैसलमेनिया से पहले टेकर को ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।  रैसलमेनिया के बाद टेकर को सऊदी अरब में हुई ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में देखा गया। इस दौरान उन्होंने रुसेव के खिलाफ कास्केट मैच लड़ा और जीता भी। हाल ही में अंडरटेकर ने 8 साल बाद ऐतिहासिक मैडिसन स्क्वायर गार्डन मैच लड़ा। इस मैच में टेकर ने अपने दुश्मन रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ टीम बनाई। ये मैच केविन ओवंस , इलायस और कॉन्स्टेबल कॉर्बिन के खिलाफ हुआ। टेकर ने ओवंस को पिन करके ये मैच जीता। इस शानदार मुकाबले के बाद टेकर ने स्ट्रोमैन और रोमन रेंस के प्रति इज्जत दिखाई। The #UNDERTAKER makes his triumphant return to #WWEMSG with a little help from #RomanReigns & #BraunStrowman! Sorry #KevinOwens!! @adamscherr99 A post shared by WWE (@wwe) on Jul 7, 2018 at 9:33pm PDT WWE insider और रैसलिंग जानकार टिकट ड्रू ने खुलासा किया है कि अंडरटेकर समरस्लैम में एक रीमैच लड़ सकते हैं। Undertaker will wrestle at #SummerSlam and it’s seems we are getting a rematch. #WWE — 17ABay ? (@TicketDrew) July 9, 2018 इस बात से कयास लगाया जा रहा है कि टेकर इस बड़े पीपीवी में जॉन सीना, रोमन रेंस, ब्रॉक लैसनर, रुसेव से मुकाबला कर सकते हैं। खैर, अब देखना होगा कि WWE किस तरह से टेकर के लिए बड़ा प्लान बनाती है।