कुछ लोगों का ये मानना था कि रिंग के अंदर अब अंडरटेकर वापसी नहीं कर पाएंगे। लेकिन स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में अंडरटेकर ने अपनी धमाकेदार वापसी की घोषणा की। भारी अटकलें लगाई जा रही है कि अंडरटेकर को रॉयल रंबल में शामिल किया जाएगा। अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि ये अंडरटेकर के जीवन का रैसलमेनिया में लास्ट मैच हो सकता है। इसके बाद वो रिटायमेंट की घोषणा कर सकते है। Wrestlingnewsworld.com के अनुसार कंपनी ने भी रेसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के रिटायरमेंट को निर्धारित कर लिया है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पहले रेसलमेनिया में अंडरटेकर और जॉन सीना के मैच की उम्मीद थी। लेकिन अब ये कहा जा रहा है कि विन्स मैकमैहन ने लेखकों को बताया कि जॉन सीना के अलावा दूसरे विकल्पों पर ध्यान दिया जाए। वैसे अंडरटेकर एक अनुबंध के अधीन है कि वो एक साल में एक ही तिथि पर काम करन सकते है। हालांकि ये संभावना नहीं कि इस साल भी उन्हें लड़ना पड़ेगा। अटकलें ये भी लगाई जा रही है कि रॉयल रंबल में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए अंडरटेकर का मुकाबला एजे स्टाइल्स के साथ हो सकता है। डेव मेल्टजर ने न्यूजलेटर में उल्लेख किया है कि ये भी प्लॉन हो सकता है कि रेसलमेनिया 33 में अंडरटेकर और स्टाइल्स का मुकाबला हो।हालांकि देखा ये भी जा रहा है कि टेकर और सीना के मैच की योजना को अभी भी खींचा जा रहा है। वैसे रेसलमेनिया 32 में भी पहले अंडरटेकर और सीना का मुकाबला ही होना था। लेकिन सीना चोटिल हो गए और उनकी जगह ली थी शेन मैकमैहन ने। शेन इस मैच में एक शर्त के साथ उतरे थे कि अगर शेन जीत जाते है तो वो पूरे रॉ को कंट्रोल करेंगे और अगर अंटरटेकर हारते है तो रेसलमेनिया 32 उनका लास्ट होगा। अंडरटेकर जीत गए। इसके बाद भी शेन को अगले 3 महीने के लिए रॉ को कंट्रोल करने का मौका मिला जोकि मैच के शर्त के खिलाफ था।