PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, द अंडरटेकर को रैसलमेनिया के लिए आधिकारिक तौर पर शैड्यूल नहीं किया गया है। लेकिन द डैडमैन रैसलमेनिया में जरूर नजर आ सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि टेकर रैसलमेनिया 34 में एक सैगमेंट करते हुए नजर आएंगे। रैसलमेनिया 34 से पहले हुई आखिरी रॉ में टेकर के आने की संभावना थी, लेकिन सीना की लाख कोशिशों के बाद भी टेकर शो में नहीं आए और उन्होंने सीना के चैलेंज का कोई जवाब नहीं दिया। टेकर रैसलमेनिया में आकर सभी को चौंका सकते हैं। रैसलमेनिया में लगातार 21 मैच जीतने वाले टेकर को मेनिया में लड़ने के लिए शैड्यूल नहीं किया गया है। लेकिन इस बात की गारंटी काफी हद तक है कि वो मेनिया में जरूर नजर आएंगे। ऐसी अफवाहें भी सामने आ रही हैं कि रैसलमेनिया 34 की स्टेज पर जॉन सीना और अंडरटेकर के बीच एक सैगमेंट देखने को मिल सकता है। इससे सीना और टेकर के बीच दुश्मनी शुरु होगी और उसका अंत आने वाले महीनों में हो सकता है। फास्टलेन पीपीवी के बाद फ्री एजेंट जॉन सीना ने रॉ में आकर टेकर को रैसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज किया था। उसके बाद से लगातार हर हफ्ते रॉ में आकर सीना जबरदस्त प्रोमो दे रहे थे। उन्होंने WWE रिंग में टेकर को लाने के लिए हर तरह के जतन किए, लेकिन अंडरटेकर नहीं आए। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि अंडरटेकर रैसलमेनिया 34 में तो आएंगे लेकिन वो किसी भी मैच का हिस्सा नहीं होंगे। ये खबर डैडमैन के फैंस के लिए आधी खुशी और आधे गम वाली बात है। उन्हें 'रिटायरमेंट' के बाद टेकर रिंग में नजर आएंगे, लेकिन वो सीना के साथ मैच का हिस्सा नहीं होंगे। अब रॉ में पिछले कुछ हफ्तों तक इंतजार करने के बाद फैंस की निगाहें रैसलमेनिया 34 पर टिकी होंगी। उन्हें आशा होगी कि अब तक किसी तरह अंडरटेकर आ ही जाएं।