WWE दिग्गज अंडरटेकर (Undertaker) ने रेसलमेनिया (WrestleMania) 23 में बतिस्ता (Batista) के साथ हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच को लेकर बड़ा खुलासा इस बार किया। इस हफ्ते WWE द बंप शो में अंडरटेकर नजर आए थे। यहां कई बड़े मुद्दों पर उन्होंने बात की। अपने करियर को लेकर भी अंडरटेकर ने कई खुलासे यहां पर किए।WWE WrestleMania 23 में अंडरटेकर का मैच बतिस्ता के साथ हुआ थाअंडरटेकर ने 30 साल तक WWE फैंस को एंटरटेन किया। पिछले साल अंडरटेकर ने रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था। अंडरटेकर कह चुके हैं कि वो अब रिंग में दोबारा नजर नहीं आएंगे। हालांकि फैंस चाहते हैं कि एक अंतिम मैच के लिए अंडरटेकर को वापसी करनी चाहिए। WWE में अंडरटेकर ने कई सुपरस्टार्स के साथ स्पेशल मैच लड़े। इस लिस्ट में WrestleMania 23 में बतिस्ता के साथ हुआ मैच भी शामिल है। इस मैच को लेकर अंडरटेकर ने कहा, हमने एक अच्छा मैच फैंस को दिया। बतिस्ता शो में जाकर हीरो बनना चाहते थे। वो इस मैच में चैंपियन बनना चाहते थे। बतिस्ता को थोड़ा बुरा लगा था क्योंकि ये मैच मेन इवेंट में नहीं हुआ। बतिस्ता इस मैच के लिए काफी मोटिवेट थे और वो कुछ खास करना चाहते थे। हमने अच्छा काम भी किया। मुझे लगता है कि ये बेस्ट मैच शो का रहा था। इस मैच के बाद बतिस्ता भी काफी खुश नजर आए थे। मैं अपने बारे में भी सोच रहा था और मुझे अच्छा लगा कि मैच शानदार रहा। अंडरटेकर और बतिस्ता के बीच करीब 15 मिनट का ये मैच हुआ था। अंडरटेकर ने बतिस्ता को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी। WrestleMania 36 में अंडरटेकर ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। एजे स्टाइल्स के साथ उनका बोनयार्ड मैच हुआ और टेकर की इसमें जीत हुई। तब से लेकर अभी तक WWE रिंग में उन्होंने कोई मैच नहीं लड़ा। शायद अब फैंस उन्हें दोबारा रिंग में देख नहीं पाएंगे। बैकस्टेज जरूर कुछ साल बाद वो काम करेंगे और ये नए सुपरस्टार्स के लिए अच्छा होगा। विंस मैकमैहन भी चाहेंगे कि बैकस्टेज अंडरटेकर जल्द से जल्द काम शुरू करें।WWE’s The Bump@WWETheBumpOn today's show: The Godfather!The @undertaker!#WWETheBump8:33 AM · Nov 24, 202130949On today's show: The Godfather!The @undertaker!#WWETheBump https://t.co/d7ieOjiWq0