इस हफ्ते के रॉ को लेकर बहुत सारी खबरें सामने आ रही थी। इनमें से एक थी कि द अंडरटेकर का आना और अंडरटेकर ने आकर इस अफवाह को सही साबित कर दिया। टेकर की एंट्री उस वक्त हुई जब शेन मैकमैहन और ड्रू मैकइंटायर रिंग में मौजूद थे।We can confirm.The #Undertaker IS HERE! #RAW pic.twitter.com/nz4jWCjs1j— WWE (@WWE) July 2, 2019रॉ में शेन मैकमैहन और मैकइंटायर ने रिंग में आकर अंडरटेकर को आने वाले पीपीवी के मैच के लिए धमकी दी कि वह दोनों मिलकर उन्हें और रोमन को बुरी तरह से हरा देंगे। इसके बाद अपने शानदार अंदाज में अंडरटेकर ने रिंग में एंट्री की और शेन मैकमैहन और मैकइंटायर डर के वजह से रिंग के बाहर चले गए।यह भी पढ़े:-WWE न्यूज़: फेमस सुपरस्टार चोट के बाद भी लगातार कर रहा है कामरिंग में पहुँचने के बाद अंडरटेकर ने बताया कि वह पिछले हफ्ते के रॉ में रोमन के लिए नहीं आए थे ,बल्कि शेन और मैकइंटायर को उन्होंने खुद चुना है ताकि वो उन्हें बता सके कि वो कौन हैं। अंडरटेकर ने अपने प्रोमो में कहा कि वो काफी समय पहले से ही आत्माओं को इकट्ठा करते आए हैं। इस बार वो इन दोनों की आत्मा इकट्ठा करेंगे। इसके अलावा शेन मैकमैहन को टेकर ने "RIP" की धमकी भी दे डाली। आपको बता दें कि जब शेन ने कुछ सालों पहले WWE में वापसी की थी तो अंडरटेकर के खिलाफ उनका मैच हुआ था।The Deadman has said his piece. #Raw pic.twitter.com/gCDBpb8ksC— WWE Universe (@WWEUniverse) July 2, 2019It's simple: The #Undertaker is back to COLLECT the SOULS of @shanemcmahon and @DMcIntyreWWE. #RAW pic.twitter.com/zQmlZoh27S— WWE (@WWE) July 2, 2019इस हफ्ते अंडरटेकर के प्रोमो से साफ हो गया है कि एक्सट्रीम रूल्स में रोमन रेंस के साथ टैग टीम मैच में शामिल होने के बाद उनका फिउड शेन मैकमैहन के खिलाफ हो सकता है। वैसे ये किसी ने नहीं सोचा था कि गोल्डबर्ग के खिलाफ खराब मैच के बाद टेकर वापसी करेंगे लेकिन उनकी वापसी से WWE में फिर से नई जान आ गई हैं।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं