WWE रॉ में इस हफ्ते लंबे समय बाद द अंडरटेकर की वापसी हुई। कंपनी द्वारा अंडरटेकर की वापसी को एडवर्टाइज़ नहीं किया गया था। किसी को भी अंदाजा नहीं था कि अंडरटेकर रॉ में आकर ट्रिपल एच को ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले मैच को लेकर चेतावनी देंगे।
रॉ के दौरान WWE हॉल ऑफ फेमर शॉन माइकल्स रिंग में आए और उन्होंने सुपर शो डाउन में होने वाले अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मैच को लेकर अपनी राय दी। दरअसल हार्ट ब्रेक किड अपने जिगरी दोस्त ट्रिपल एच की तारीफ कर रहे थे। माइकल्स का कहना था कि इस मैच में ट्रिपल एच के जीतने के ज्यादा चांस और अब भी उनमें बहुत क्षमता बाकी है। शॉन माइकल्स अपनी बात जारी रख ही रहे थे कि तभी एरीना में गौंग (घंटा) की आवाज गूंज गई और फैंस अपनी सीट से खड़े हो गए। लाइट बंद होने के बाद पूरा एरीना नीली रौशनी में नहा गया। बैकस्टेज से अंडरटेकर बाहर आए और फैंस की तरफ से उन्हें जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। द डैडमैन अंडरटेकर ने रिंग में आकर कहा, "मैंने तुम्हें और ट्रिपल एच को पहले हराया हुआ है। तुमने ट्रिपल एच को इसलिए चुना है क्योंकि मैंने तुम्हारा करियर छीन लिया था। अगर तुम रिटायरमेंट के बाद वापिस भी आए तो फिर से तुम्हें हरा दूंगा। ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में तुम्हारे दोस्त ट्रिपल एच को फिर से हराऊंगा।" इतना कहने के बाद ट्रिपल एच रिंग से उतरकर चले गए। इस दौरन शॉन माइकल्स के चेहरे पर खौफ आसानी से देखा जा सकता था। आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का सुपर शो डाउन होगा। इस इवेंट के लिए ट्रिपल एच और द अंडरटेकर के मैच को LAST TIME EVER के रूप में एडवर्टाइज किया जा रहा है। जिस तरह से डैडमैन ने माइकल्स को धमकी दी है, उससे लग रहा है कि इस मैच में उनका भी बड़ा रोल होने वाला है।