जिस पल का इंतजार WWE फैंस को काफी समय से था। आखिरकार वो रैसलमेनिया 34 में देखने को मिल ही गया। डैडमैन की WWE रिंग में 1 साल बाद वापसी भी हुई और उन्होंने जॉन सीना के खिलाफ मैच भी लड़ा। सीना इस मैच में बहुत ही ज्यादा डरे हुए नजर आए, मानो उन्होंने किसी भूत को देख लिया हो। दरअसल जॉन सीना फैंस के बीच बैठे हुए थे और वो रैसलमेनिया के शुरुआती मैचों का आनंद ले रहे थे। एक रैफरी ने आकर जॉन सीना को कुछ कहा और सीना सब कुछ छोड़कर बैकस्टेज की ओर भाग गए। कुछ मैचों के हो जाने के बाद सीना रिंग में आए और वो अंडरटेकर के आने का इंतजार करने लगे। लाइट्स ऑफ हुई, लेकिन वहां अंडरटेकर की बजाय इलायस आ गए और हमेशा की तरह रिंग में आकर अपना गाना गाने लगे। सीना ने गुस्से में आकर इलायस को मारा। इलायस की धुलाई करने के बाद जॉन सीना बैकस्टेज की ओर जाने लगे, वो आधे रैम्प पर पहुंचे ही थे कि उनका म्यूजिक बंद हो गया और एक बार फिर से एरीना में अंधेरा छा गया। फैंस को रिंग में टेकर की हैट और जैकेट नजर आए, अगले ही पल वो गायब भी हो गए। उसके बाद वो हुआ, जिसकी कल्पना काफी लोग कर रहे थे। बिजली कड़की और फैंस के सामने डैडमैन थे। एक धमाकेदार एंट्रेंस के बाद द अंडरटेकर रिंग में आए और रैफरी ने मैच के लिए बैल बजा दी। पूरे मैच के दौरान जॉन सीना काफी डरे हुए नजर आ रहे थे। द लीडर ऑफ सीनेशन कई हफ्तों से टेकर के खिलाफ मैच की बातें कर रहे थे, लेकिन अंडरटेकर के आने के बाद वो अपने होशो-हवास खो बैठे। टेकर ने एक छोटे मैच में जॉन सीना को टूम्बस्टोन पाइलड्राइवर देकर हराया।
जॉन सीना का पहली बार रैसलमेनिया में टेकर के साथ सामना हुआ और उन्हें हार नसीब हुई। मैच जीतने के बाद टेकर ने रिंग में अपना खास सिग्नेचर पोज़ किया। अब रॉ में देखना होगा कि जॉन सीना क्या करेंगे।