MSG के लाइव इवेंट के दौरान नए रिंग गीयर में नजर आए दिग्गज अंडरटेकर

Ankit

रैसलिंग वर्ल्ड में अंडरटेकर को किसी भी पहचान की जरुरत नहीं है। उनकी एंट्री इतनी जबरदस्त है कि फैंस के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। टेकर को डैडमैन के किरदार में हमेशा पसंद किया गया है। टेकर ने रैसलमेनिया 33 में मैच के बाद अपने रिंग गीयर मतलब हैट और ब्लैक कोर्ट को रिंग में रख दिया था। हालांकि अब टेकर फिर से रैसलिंग कर रहे हैं लेकिन उनके रिंग गीयर ( ब्लैक कोर्ट ) में काफी बदलाव किया है। MSG में हुए लाइव इवेंट में टेकर ने नए रिंग गीयर के साथ एंट्री की थी। MSG में करीब 8 सालों बाद टेकर ने कोई मैच लड़ा हैं। इस ऐतिहासिक स्टेडियम में अंडरटेकर ने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ मिलकर टीम बनाई और इलायस, बैरन कॉर्बिन और केविन ओवंस के खिलाफ मैच को जीता। दिग्गज अंडरटेकर ने केविन ओवंस को पिन करके मैच को जीता। हालांकि मैच के बाद स्ट्रोमैन और रोमन रेंस से टेकर ने हाथ मिलाया। क्राउड द्वारा इस मुकाबले को सबसे ज्यादा पसंद किया। आपको बता दे कि पहले टेकर प्लेन ब्लैक कोर्ट पहनकर आते थे लेकिन इसमें कुछ बदलाव किया है। इससे पहले भी टेकर छोटे बालों में और खतरनाक रिंग गीयर में एंट्री कर चुके हैं।

अंडरटेकर को WWE में पर ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में देखा गया फिर MSG के इस ऐतिहासिक लाइव इवेंट पर। अब कयास लगाया जा रहा है कि अंडरटेकर समरस्लैम में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले सुपर शो में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ते हुए दिखने वाले हैं।

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now