WWE न्यूज: अंडरटेकर की वापसी की तारीख सामने आई?

Enter caption

इस साल रैसलमेनिया का हिस्सा अंडरटेकर होंगे या नहीं ये किसी को नहीं पता है। लेकिन इस साल एक बड़े पीपीवी के लिए उनकी बुकिंग कर दी गई है। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के अनुसार सऊदी अरब में होने वाले पीपीवी का हिस्सा अंडरटेकर होंगे।

डैडमैन के WWE स्टेटस के बारे में अभी किसी को कुछ भी नहीं पता है। सोशल मीडिया पर भी कोई जानकारी नहीं है। रिपोर्ट की बात करें तो अंडरटेकर से नाराज विंस मैकमैहन चल रहे है। इसलिए उन्हें विंस अब लाना नहीं चाहते है।

अफवाहें ये भी सामने आ रही है कि उन्होंने अब रिटायरमेंट ले लिया है। हालांकि सऊदी अरब में वो परफॉर्म करेंगे ये पूरी तरह कंफर्म नहीं है।

पिछले साल सऊदी अरब में ही हुए क्राउन ज्वैल पीपीवी में टेकर ने अपना अंतिम मैच लड़ा था। डीएक्स के साथ टेकर और केन का मैच था। इस मैच में अंडरटेकर और केन की हार हुई थी। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स ने ये मैच जीता था। सऊदी अरब में फिर से पीपीवी होगा। हालांकि इस पीपीवी के नाम का एलान अभी नहीं किया गया है। 3 मई को इस शो का आयोजन होगा। तो यहां अंडरटेकर रह सकते है।

अगले दो हफ्ते काफी रोमांचक होने वाले है। क्योंकि WWE यूनिवर्स अंडरटेकर के रैसलमेनिया रोल के बारे में जानना चाहता है। अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली है कि वो रैसलमेनिया का हिस्सा होंगे या नहीं। रैसलमेनिया में अगर अंडरटेकर नहीं रहेंगे तो उनके बिना ये पीपीवी अधूरा सा लगता है। अब फैंस इसी बात का इंतजार कर रहे है लेकिन सऊदी अरब में वो रहेंगे ये लगभग तय है। क्योंकि ये भी एक बडा़ पीपीवी अब बन चुका है। फैेंस इसी बात का इंतजार कर रहे है कि अंडरटेकर कब पूरी तरह वापसी करेंगे।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now