डब्लू डब्लू ई (WWE) के स्टार रेसलर ऐज ने हाल में ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी दोनों बेटियों की फोटो को शेयर किया था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो पहली बार स्कूल में जाने में कितना ज्यादा डरे थे, जबकि उनकी बेटियों को पहली बार स्कूल जाने में कोई भी परेशानी नहीं हुई। जिसके बाद उनकी इस फोटो पर महान रेसलर अंडरटेकर ने एक भावुक कर देने वाला कमेंट किया। View this post on Instagram Both girls went to school today. Lyric is now in kindergarten and Ruby started pre school. Ohhhh boy. They didn’t even look back, and I was so proud. Because they were ready for it. I however might not be. Neither is Shine apparently. A post shared by Adam “Edge” Copeland (@edgeratedr) on Sep 3, 2019 at 5:41pm PDTये भी पढ़े: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस साल विलन और 2 जिन्हें बेबीफस के रूप में जरूर बदलना चाहिएऐज ने अपनी बेटियों की स्कूल जाती फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि उनकी बेटी लिरिक ने किंडरगार्टन (वर्कशॉप)से शुरुआत की है जबकि रूबी अभी प्री-स्कूल में हैं। ये दोनों इस उम्र में भी स्कूल जाने के लिए तैयार हैं जबकि मैं स्कूल जाने से डरता था। उनकी इस फोटो पर फिर अंडरटेकर ने कमेंट करते हुए लिखा कि उससे ज्यादा जरूरी ये है कि तुम उस समय वहां पर मौजूद थे। Enter captionआप को बता दें कि ऐज और अंडरटेकर के बीच फ्यूड को पीजी एरा के सबसे यादगार फ्यूड में से एक माना जाता है। इस दुश्मनी के दौरान ऐज इस एरा के सबसे बड़े हील के रूप में आगे आए थे। इनके बीच ये फ्यूड रेसलमेनिया 24 में खत्म हुआ था। जहां पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में अंडरटेकर ने उन्हें हराकर बेल्ट अपने नाम की थी। हालांकि ऐज का करियर ज्यादा लंबा नहीं जा सका और इंजरी की वजह से उन्हें रिटायर होना पड़ा। उनके रिंग से दूर होने के बाद WWE ने 2015 के हॉल ऑफ़ फेम में भी जगह दी थी। वहीं दूसरी ओर अंडरटेकर अभी भी पार्ट-टाइमर रेसलर के रूप में रिंग में नज़र आते हैं। WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं