Create

रॉ में बैकस्टेज दिखे अंडरटेकर, स्मैकडाउन लाइव में आने की उम्मीद

इस हफ्ते की रॉ में काफी बढ़िया चीज़ें हुई और रोडब्लॉक पे-पर-व्यू के लिए दो बड़े मैचों की घोषणा हुई। जहाँ एक तरफ सैथ रॉलिन्स का सामना क्रिस जेरिको से होगा, वहीं 30 मिनट के आयरनमैन मुकाबले में रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए साशा बैंक्स का सामना शार्लेट से होगा। लेकिन इन अब के बीच एक ऐसी चीज़ भी देखी गई जिसने फैन्स को चौंका दिया। टेक्सास में हुए इस हफ्ते के रॉ में बैकस्टेज अंडरटेकर दिखाई दिए। इन्स्टाग्राम की ये तस्वीर देखिये:

Cagesideseats

के रिपोर्ट के अनुसार अंडरटेकर अब से कुछ ही घंटों में होने वाले स्मैकडाउन लाइव में दिख सकते हैं। स्मैकडाउन के 900वें एपिसोड में वो थोड़ी देर के लिए आये थे। उन्होंने सर्वाइवर सीरीज की टीम को अपनी सलाह दी थी। अगर अनुमानों की मानें तो अंडरटेकर का सामना रॉयल रम्बल में WWE वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स से हो सकता है। रॉयल रम्बल के लिये WWE के पास काफी सारे प्लान हैं और ये मैच उनमें से ही एक हो सकता है। इसी कारण से गोल्डबर्ग और ब्रॉक लेसनर के नाम रम्बल मैच के लिए सबसे पहले घोषित किये गये ताकि पूरा एरीना दर्शकों से खचाखच भरा रहे। अंडरटेकर की वापसी इस हफ्ते के स्मैकडाउन को जबरदस्त बना सकती है। पहले ही डेनियल ब्रायन ने WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स vs जेम्स एल्सवर्थ मैच की घोषणा कर दी है और ऐसे में अंडरटेकर की वापसी शो में और जान डाल देगी। नए स्मैकडाउन लाइव टैग टीम चैंपियन्स वायट फैमिली इस एपिसोड में पहली बार चैंपियन के तौर पर आएगी, वहीं बेकी लिंच एक बार फिर स्मैकदवों विमेंस टाइटल के लिए मैच के इंतज़ार में होंगी। अब देखना है कि अंडरटेकर अगर लौटते हैं तो उन्हें किस सेक्शन में रखा जा सकता है। क्या कोई बड़ी घोषणा होने वाली है?

Edited by Staff Editor
Be the first one to comment