ये अफवाहें काफी दिनों से चल रही है कि समरस्लैम में जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच होगा। रैसलमेनिया 34 में इन दोनों का मैच हुआ था। और अब दोबारा रीमैच होगा। फैंस भी ये चाहते है। केजसाइट शीट्स के अनुसार इस मैच को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मैच के होने की उम्मीदें अब बहुत कम है। क्योंकि मैच कार्ड में अभी तक अंडरटेकर का नाम दूर -दूर तक नजर नहीं आया है।
रैसलमेनिया में जो मैच हुआ था, उसी की तर्ज में समरस्लैम में इऩ दोनों का मैच होना लगभग तय नजर आ रहा था। काफी लंबे समय से ये दोनों रिंग में नजर नहीं आए है। मैच कार्ड में इस समय पार्ट टाइमर के तौर पर सिर्फ ब्रॉक लैसनर ही है।रोंडा राउजी भी इसमें शामिल है। कार्ड में इस समय अंडरटेकर और जॉन सीना का नाम तक शामिल नहीं है। रैसलमेनिया 34 में भी कुछ दिन पहले ही ये दोनों नजर आए थे। तो ऐसा हो सकता है कि फिर ऐसा हो। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार ये मैच नहीं भी हो सकता है। आस्ट्रेलिया में होने वाले सुपर शोडाउन के लिए अंडरटेकर का नाम कंफर्म हो गया है। फैंस फिर से जॉन सीना और अंडरटेकर का मैच देखना चाहते है। तो ये समरस्लैम में ही संभव हो सकता है। अभी तीन हफ्ते इस मेगा शो में बचे हुए है। और बिल्डअप के लिए भी टाइम है। रैसलमेनिया में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। उम्मीद है कि ये मैच होगा।