WWE में अगर आप साल के सबसे बड़े इवैंट की बात करेंगे तो रैसलमेनिया का स्थान सबसे ऊपर आएगा। रैसलमेनिया का पूरी दुनिया के WWE फैंस काफी दिनों से इंतज़ार करते हैं। इसी इवैंट के लिए काफी समय पहले से कहानी लिखी जाती है, और ऐसा भी देखा गया है की इन कहानी में WWE अपनी पूरी ताक़त लगा देती है, ताकि रिज़ल्ट्स सही आएं। रैसलमेनिया का नाम आए और लोग अंडरटेकर को भूल जाएं ऐसा होना थोड़ा मुश्किल है। उन्होने पिछली लगभग सभी रैसलमेनिया में हिस्सा लिया है। अब भले ही डैडमैन WWE में फुलटाइम नहीं हों। पर वो रैसलमेनिया से पहले किसी ना किसी कहानी का हिस्सा बनकर इस इवैंट को और भी खास बना देते हैं। पिछली बार वो रैसलमेनिया में शेन मैकमैहन से लड़े थे, जो एक यादगार फाइट थी। उसी दिन से अंडरटेकर को हमें टीवी पर नहीं देखा है, और कहा जा रहा है की वो विंस मैकमैहन से ज़्यादा खुश नहीं हैं। कहा जा रहा था की विंस मैकमैहन ने टेकर को रैसलमेनिया 32 में अपने बेटे शेन मैकमैहन से हारने के लिए कहा था, लेकिन डैडमैन को ये बात अच्छी नहीं लगी। कुछ दिनों पहले पता चला की उनकी हिप सर्जरी हुई थी, और वो बैसाखी के सहारे चलते हुए दिखे। इसी वजह से लोग सोच रहे हैं की क्या सही में द फीनम अगले साल के सबसे बड़े इवैंट में हिस्सा ले पाएंगे? इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार टेकर के तब तक फिट होने की संभावना ज़्यादा नहीं है। वैसे आम तौर पर ये सर्जरी ठीक होने में थोड़ा समय लेती हैं, लेकिन टेकर एक रैसलर हैं और उन्हे पूरी तरह से लड़ने के लिए फिट होने में समय लग सकता है, और सब इस बात पर भी निर्भर करेगा की WWE उन्हे क्लीनचिट देती भी है या नहीं।