ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में WWE का सुपर शो डाउन होने वाला है। ये इवेंट 6 अक्टूबर को होगा जिसके लिए लगभग तैयारियां पूरी हो गई है साथ ही मैच कार्ड भी बुक कर दिया गया है। पिछले कुछ हफ्तों से ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच जुबानी जंग चल रही थी जिसपर इस हफ्ते की रॉ में टेकर ने विराम लगाया और ट्रिपल एच की गेम ओवर की बात की।
अंडरटेकर ने रॉ में दस्तक दी और ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्रिपल एच के खिलाफ मुकाबले पर बातें की। टेकर ने कहा कि वो पहले भी गेम को हरा चुके हैं जबकि आखिरी बार भी उन्हें हरा देंगे साथ ही दफन कर देंगे। टेकर ने सुपर शो डाउन से कुछ दिन पहले ये भी बोल दिया कि वो ट्रिपल का गेम ओवर करेंगे और उन्हें 6 फुट अंदर गाड़ देंगे।
At #WWESSD, The #Undertaker vows to put @TripleH 6 feet under.
Game. Over.#RAWpic.twitter.com/fFb7TjZBdu
— WWE Universe (@WWEUniverse) September 18, 2018
जैसा की सभी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में ट्रिपल एच का साथ शॉन माइकल्स देंगे जबकि टेकर ने एक और बड़ा एलान करते हुए सभी को चौंका दिया। डैडमैन ने कहा कि अगर HBK के ट्रिपल एच के कॉर्नर में होंगे तो उनके कॉर्नर में उनका साथ उनके भाई केन देने वाले हैं।
#TheUndertaker plans on having @KaneWWE in his corner at #WWESD and says he plans on making @TripleH REST IN PEACE. #Raw pic.twitter.com/szNKPX6BgY
— WWE (@WWE) September 18, 2018
अंडरटेकर और ट्रिपल एक का मैच ऐतिहासिक होने वाल हैं, इससे पहले ये दोनों सुपरस्टार 6 साल पहले रिंग में लड़े थे। उस मैच में टेकर ने जीत दर्ज की थी जबकि डैडमैन इस बार भी जीत का दावा कर चुके हैं। अब देखना होगा कि जब ट्रिपल एच का साथ HBK देंगे और टेकर के साथ उनके भाई केन होंगे तो 1 लाख की क्षमता वाले ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर नजारा कैसा होगा।
सुपर शो डाउन का मैच कार्ड-
समोआ जो Vs एजे स्टाइल्स (WWE चैंपियनशिप मैच)
द मिज Vs डेनियल ब्रायन
बडी मर्फी Vs सैंड्रिक एलेक्सजेंडर (WWE क्रूजरवेट चैंपियनशिप)
ट्रिपल एच Vs अंडरटेकर
जॉन सीना और बॉली लैश्ले Vs इलायस और केविन ओवंस
द शील्ड (रोमन रेंस, डीन एम्ब्रोज, सैथ रॉलिंस ) Vs डॉल्फ जिगलर, ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉन स्ट्रोमैन
निकी बैला-ब्री बैला और रोंडा राउजी Vs द रायट स्क्वॉड
बैकी लिंच Vs शार्लेट (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
द न्यू डे Vs शेमस-सिजेरो (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप )
असुका-नेओमी Vs द आइकोनिक्स