6 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में सुपर शो डाउन इवेंट WWE का होगा। इसमें अभी तक सबसे ज्यादा ट्रिपल एच और अंडरटेकर के मैच को हाइप किया जा रहा है। शॉन माइकल्स इस मैच के स्पेशल गेस्ट रैफरी होंगे। इस हफ्ते रॉ में शॉन माइकल्स और अंडरटेकर दोनों आए थे। इस मैच को बिल्ड करने के लिए पहले शॉन माइकल्स आए। उन्होंने अंडरटेकर को लेकर बहुत कुछ कहा और पुरानी बातें याद दिलाई। रैसलमेनिया 26 के बाद ना आने के बारे में भी बात हुई। अंडरटेकर ने भी कड़े शब्दों में जवाब दिया और ट्रिपल एच को धमकी दी। शॉन माइकल्स पहले ही रिटायर हो चुके है। लेकिन अंडरटेकर अभी तक रिटायर नहीं हुए है। ट्रिपल एच के साथ उनकी अंतिम फाइट होगी। शॉन माइकल्स ने उन्होंने डरकोप भी कहा। इसका जवाब भी अंडरटेकर ने दिया।
रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के अनुसार ये रॉ में सैगमेंट इसलिए रखा गया था कि तांकि इन दोनों के बीच रीमैच को बिल्ड किया जा सकता है। शॉन माइकल्स का बड़ा रोल सुपर शो डाउन में होगा। रैसलमेनिया 28 में भी शॉन माइकल्स स्पेशल गेस्ट रैफरी होंगे। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि इस बात का प्रमोट किया गया है कि शॉन माइकल्स इन दोनों लैजेंड के बीच होने वाले मैच में रैफरी बनेंगे। सुपर शो डाउन का मैच कार्ड तैयार हो चुका है। ये फाइनल मैच ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच होगा। शॉन माइकल्स को इस मैच को बिल्ड करने की अथॉरिटी दी गई है। अभी मैच में शॉन माइकल्स के रोल के बारे में पूरी तरह पता नहीं है। लेकिन अंडरटेकर और शॉन माइकल्स के बीच भी रीमैच इसके बाद हो सकता है। शायद यहीं वजह है कि इन दोनों को यहां बुलाया गया हो। रैसलमेनिया 35 में ये मुकाबला देखने को मिल सकता है। फिलहाल इसकी पूरी उम्मीद है कि शॉन माइकल्स इन दोनों के मैच में रैफरी होंगे।
Edited by Staff Editor