जिस मैच का इंतजार फैंस हमेशा से करते आ रहे शायद वो अब हो जाएगा। जी हां जॉन सीना और अंडरटेकर। बहुत सालों से इऩ दोनों के मैच की अफवाहें लगातार चलती आ रही हैं। फैंस एक बार इन दोनों का मैच देखना चाहते है। लेकिन अब ये मैच रैसलमेनिया में होने की पूरी उम्मीद है। रॉयल रंबल से पहले रॉ की 25 वीं सालगिरह में जॉन सीना और अंडरटेकर दोनों शिरकत करेंगे। और ये काफी धमाकेदार होगा। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के ब्रायन एल्वारेज ने अब इन दोनों के मैच को लेकर बड़ी बात सामने रखी हैं। उन्होंने ये भी बताया है कि ये मैच किस तरीके से होगा। उन्होंने अंदाजा लगाया है कि रॉ में आकर अंडरटेकर रिटायरमेंट का एलान करेेंगे। और इस बीच रिंग में जॉन सीना आएंगे और अंडरटेकर को एक बार अंतिम मैच के लिए चैलेंज करेंगे। जिसके बाद रैसलमेनिया में इन दोनों का मैच होगा। रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर को रोमन रेंस के खिलाफ मैच में हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद टेकर ने अपना रिंग गीयर रिंग के अंदर ही छोड़ दिया था। जिसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि ये अंडरटेकर के करियर का आखिरी मैच और वो रिटायर हो चुके हैं, लेकिन अब शायद ऐसा नहीं लग रहा। वहीं जॉन सीना भी अब रॉ में वापसी कर चुके हैं। रॉयल रंबल में भी वो हिस्सा लेंगे। फैंस हमेशा इस मैच का ख्वाब देखते है। और अब ऐसा लग रहा है कि ये ख्वाब हकीकत में बदल जाएगा।अगर इन दोनों का मैच होता है तो ये WWE इतिहास का सबसे बड़ा मैच होगा। क्योंकि अंडरटेकर और जॉन सीना दोनों WWE के सबसे बड़े लैजेंड हैं। वैसे अभी रॉ की 25 वीं सालगिरह में भी कुछ नया देखने को मिल सकता है। क्या पता यहां से कोई नई स्टोरीलाइन इन दोनों के बीच शुरू हो क्योंकि WWE में कभी भी कुछ भी हो सकता हैं।