अंडरटेकर बनाम जॉन सीना मैच, ये कौन नहीं देखना चाहेगा। रैसलमेनिया 34 को लेकर इस मैच के लिए कयास लगाया जा रहा था लेकिन अब सीना ने सरे आम डैडमैन को चैलेंज कर दिया है। हालांकि अभी तक अंडरटेकर की तरफ से इस मैच को लेकर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं है लेकिन ग्रैंड स्टेज पर ये मैच तय माना जा रहा है। इस मैच के लिए कुछ वक्त बाकी है लेकिन अगर ये मैच होता है तो किस तरह टेकर रिंग में नजर आएंगे। आपको बता दे कि जॉन सीना के पास रैसलमेनिया के लिए कोई मैच नहीं है। पहले उन्होंने कहा था वो एलिमिनेशन चैंबर मैच को जीत कर रैसलमेनिया में कदम रखेंगे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद फास्टलेन में खुद की जीत का दांवा किया था लेकिन फिर से हार ही हाथ लगी। अब इस हफ्ते की रॉ पर सीना ने अंडरटेकर को चुनौती दे दी है। टेकर रैसलमेनिया 33 के बाद से रॉ की 25 वीं सालगिरह पर नजर आए थे। अब रैसलमेनिया 34 को लेकर फैंस द्वारा बनाए गए कुछ पोस्टर वायरल हो रहे हैं।
खैर, अब जॉन रैसलमेनिया के स्टेज पर अंडरटेकर से लड़ना चाहते हैं। फिलहाल, अंडरटेकर ने इस मैच को लेकर कोई बयान नहीं दिया है।देखना होगा कि कुछ दिनों बाद फैंस को सदी का सबसे बड़ा मैच देखने को मिलता है या नहीं।