WON ने रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर के प्रतिद्वंदी को लेकर दिलचस्प बात कही है। जो की फैंस के लिए एक आश्चर्यचकित करने वाली खबर है। WON के अनुसार अप्रैल में होने वाली रैसलमेनिया 33 में अंडरटेकर का मुकाबला रोमन रेंस से हो सकता है। रिपोर्ट का ये भी कहना है कि अगर अंडरटेकर, जॉन सीना के साथ लड़ाई नहीं करते है तो फिर रोमन रेंस को आगे लाया जा सकता है। क्योंकि रोमन रेंस को इस समय फ्यूचर ऑफ WWE माना जाता है। हालांकि अंडरटेकर और सीना के ड्रीम मैच के बारे में अभी ज्यादा कोई चर्चा नहीं है। लेकिन विंस मैकमेहन ने कहा है कि सीना और अंडरटेकर का ही मुकाबला होगा। WWE इस समय रोमन रेंस को कंपनी का फ्यूचर मानता है, और WWE चाहता है कि यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन रोमन रेंस सबसे बड़े मंच रैसलमेनिया में अंडरेटकर से मुकाबला कर अपना जलवा दिखाए। मैनेजमेंट ये सोचता है कि ये अंडरटेकर का अंतिम मुकाबला हो सकता है। और अगर उनका मुकाबला रेंस के साथ होगा, तो वो वक्त रेंस को और ऊंचाई तक ले जा सकता है। अगर इस वक्त ये काम नहीं किया गया, तो फिर ये मौका हाथ से निकल सकता है। न्यूज रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहना है कि, जॉन सीना और अंडरटेकर का मुकाबला भविष्य को सुरक्षित करने में नाकाम रहेगा।लेकिन अगर रेंस और अंडरटेकर का आमना-सामना होता है तो ये कहीं ना कहीं आगे जाकर फायदेमंद साबित होगा। 2017 रॉयल रंबल में रोमन रेंस और जॉन सीना दोनों टाइटल जीतने के लिए रिंग में उतरेंगे। जहां रेंस यूनिवर्सल चैंपिनशिप के लिए उतरेंगे, तो वहीं सीना 16 बार वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के लिए स्टाइल्स से मुकाबला करेंगे। रिपोर्ट का ये भी कहना है कि अगर सीना और रेंस दोनों चैंपियन नही बनत है, तो फिर अंडरटेकर को फिर रॉ और स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में इन दोनों में से किसी को चैलेंज करना होगा। रिपोर्ट ने एक मजेदार बात ये भी कही है कि अंडरटेकर रॉयल रंबल में भी नजर आ सकते है, और यहां पर वो किसी बड़ी फाइट में शामिल हो सकते है।