अंडरटेकर के साथ होने वाले कास्केट मैच से हटाए जाने को लेकर क्रिस जैरिको ने दिया बड़ा बयान

रैसलिंग इंक के अनुसार, क्रिस जैरिको CBS Sports के In This Corner पोडकास्ट में गेस्ट के रूप में नजर आए। पोडकास्ट के दौरान बातचीत करते हुए क्रिस जैरिको ने कास्केट मैच से हटाए जाने को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। WWE ने ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में रुसेव और टेकर के बीच कास्केट मैच रखा था। मैच में बदलाव करते हुए WWE ने रुसेव को हटाकर जैरिको का नाम डाल दिया था, लेकिन एक बार फिर जैरिको का नाम हटाकर रुसेव को ऐड कर दिया गया। क्रिस जैरिको ने कास्केट मैच से हटाए जाने पर बोलते हुए कहा, "WWE मुझे जिस भी तरह के मैच में डालना चाहती है, मैं वो करने के लिए तैयार हूं। मैं अपने करियर के उस पड़ाव पर हूं, जहां किसी भी इवेंट का ओपनिंग और मेन इवेंट मैच लड़ सकता हूं। पहले के मुकाबले अब समय काफी बदल गया है। मैं रिंग में उतरता हूं, कई बार तब भी नहीं पता होता कि क्या होने वाला है। कई बार शो के दौरान ही चीज़ों में बदलाव हो जाता है। कुछ चीजों के होने और ना होने की वजह से फैंस कई बार काफी उत्साहित हो जाते हैं।" साऊदी अरब में होने वाले ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट को लेकर क्रिस जैरिको का कहना था कि ऐसे इवेंट बहुत कम होते हैं। जैरिको ने कहा, "मुझे अच्छा लगा जब WWE ने मुझे वहां मैच में शामिल होने की बात कही। भले ही मैं फुल टाइम रैसलर के रूप में काम नहीं कर रहा, लेकिन WWE मेरे लिए परिवार की तरह है।" 27 अप्रैल को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर से ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इसके कुल 9 मैच होंगे, जिनमें रॉयल रम्बल मैच, जॉन सीना और ट्रिपल एच का सिंगल्स मैच और 7 चैंपियनशिप मैच होंगे। सभी की नजरें 50 रैसलरों वाले रॉयल रम्बल मैच और ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस के बीच होने वाले यूनिवर्सल टाइटल मैच पर होगी।