रैसलिंग इंडस्ट्री से जुड़े कई सूत्रों का मानना है कि रैसलमेनिया 33 में द अंडरटेकर किसी युवा रैसलर के हाथों अपना रिटायरमेंट हारना चाहते थे। PWTorch की रिपोर्ट के मुताबिक, विंस मैकमैहन और अंडरटेकर ने काफी सारे नामों को लेकर विचार किया और आखिर में रोमन रेंस के नाम पर सहमति बनी। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस का सामना करते हुए द अंडरटेकर को हार का सामना करना पड़ा और ये उनके करियर का आखिरी मैच साबित हुआ। अंडरटेकर ने 1984 में प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया में अपना पहला कदम रखा था। उन्हें रैसलिंग की दुनिया के सबसे महान रैसलरों में शुमार किया जाता है, जिन्हें कई दशकों तक फैंस के दिलों पर राज़ किया। अफवाहों के मुताबिक, अंडरटेकर ने विंस मैकमैहन के सामने डील रखी थी कि वो रैसलमेनिया मैच लड़ेंगे और ये उनका रिटायरमेंट मैच होगा। इस मैच में वो किसी युवा रैसलर के हाथों हारना चाह रहे थे, ताकि भविष्य के सुपरस्टार को इससे फायदा हो सके। अंडरटेकर के रिटायरमेंट मैच के लिए रोमन रेंस विंस मैकमैहन की पहली पसंद नहीं थे। इसको लेकर जॉन सीना औऱ एजे स्टाइल्स के नाम की भी चर्चा हुई थी। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, जॉन सीना ने रैसलमेनिया में निकी बैला को प्रपोज़ करने वाले सैगमेंट के लिए WWE से काफी मांग की थी, जिसके बाद सीना और निकी बैला को द मिज़ और मरीस के साथ मिक्स्ड टैग टीम मैच में जगह दी गई। एजे स्टाइल्स की उम्र में लगभग जॉन सीना जितनी ही है, उनके नाम को लेकर रैसलमेनिया में द अंडरटेकर के लड़ने के लिए चर्चा हुई। लेकिन आखिर में मौका 31 साल के रोमन रेंस के हाथ लगा। द अंडरटेकर के रिटायरमेंट लेने के बाद पूरा रैसलिंग समुदाय शोक में डूब गया। रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस अंडरटेकर को रिटायर करने के बाद पेबैक PPV में ब्रॉन स्ट्रोमैन का सामना कर सकते हैं। रैसलमेनिया के बाद रॉ का पहला पीपीवी पेबैक 30 अप्रैल को होगा।