ये पहला मौका नहीं है कि जब इन दोनों अंडरटेकर की बात हो रही हो। रैसलमेनिया 33 के बाद से डैडमैन सुर्खियों में बने हुए है। फैंस के मुताबिक अंडरटेकर फिर से रिंग में वापसी करेंगे और अपना दम दिखाएंगे। वहीं PWInsider.com की रिपोर्ट्स के मुताबिक समरस्लैम से पहले अंडरटेकर ने रिंग में ट्रेनिंग की थी। अंडरटेकर की वापसी पर लगातार बहस हो रही है, समरस्लैम ब्रुकलिन में था जहां अंडरटेकर को देखा गया था। जबकि जैरी लॉलर के मुताबिक अगर अंडटेकर वहां थे तो उसके पीछे कोई बड़ा प्लान हो सकता था। कुछ लोगों का मानना है कि 2k वीडियो गेम के लिए डैडमैन ब्रुकलिन गए थे। जबकि रैसलिंग ऑर्ब्जवर डेव मेल्टजर का कहना है कि सिर्फ इन कारणों से टेकर वहां नहीं गए होंगे। उम्मीद है कि जल्द से जल्द इस ट्रेनिंग के बाद अंडरटेकर वापसी कर पाएं। आपको बता दें कि रैसलमेनिया 33 में रोमन रेंस के हाथों मिली हार के बाद डैडमैन ने अपने रैसलिंग गीयर रिंग के बीच में रख दिए थे। जिसके बाद अंदाजा लगाया गया था कि अंटरटेकर ने अलविदा कह दिया है हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि अंडरटेकर की वापसी हो सकती है , क्योंकि अभी तक सीना Vs अंटरटेकर मैच देखने को नहीं मिला है। जबकि टेकर अगली रैसलमेनिया के लिए तैयार हो रहे है। कुछ वक्त बाद नो मर्सी होने वाली है इसके बाद सर्वाइवर सीरीज और ग्रैंड स्टेज पर शिरकत करने से पहले डैडमैन अपनी दस्तक WWE में दे सकते हैं। फिलहाल, जॉन सीना अब रोमन रेंस के खिलाफ फिउड में बीजी है और अंडरटेकर का कोई एंगल अभी तक सामने नहीं आ रहा है। कहना गलत नहीं होगा कि रोमन रेंस से अपना बदला लेने के लिए वो पीपीवी में दस्तक दे सकते हैं या फिर सर्वाइवर सीरीज में एंट्री कर रैसलमेनिया के सीजन का आगाज और सभी फैंस को हैरान कर सकते हैं।