4. रैसलमेनिया 11
अंडरटेकर ने अपनी चौथी जीत किंग कॉन्ग बूंडी के खिलाफ हासिल की। रैसलमेनिया 11 में अंडरटेकर का मुकाबला किंग कॉन्ग बूंडी से हुआ था। हालांकि इस मैच में किंग कॉन्ग के साथी रैसलर ने मैच में दखल देने की कोशिश भी की लेकिन अंडरटेकर ने उन्हें हरा दिया।
5. रैसलमेनिया 12
रैसलमेनिया 12 में अंडरटेकर का मुकाबला डीज़ल के साथ हुआ जिसमें अंडरटेकर ने डीज़ल को हराकर रैसलमेनिया की एक और जीत हासिल की।
6. रैसलमेनिया 13
रैसलमेनिया 13 में अंडरटेकर ने सायको सिड को हराकर अपने रैसलमेनिया करियर की छटवी जीत हासिल की। इस मैच में ब्रेट हार्ट ने बीच में आकर सायको सिड को मारा भी जिससे अंडरटेकर को जीतने में मदद भी मिली।
7. रैसलमेनिया 14
अंडरटेकर ने अपनी अगली जीत उनके ही भाई केन के खिलाफ हासिल की। दरअसल इन दिनों इन दोनों भाइयों के बीच राइवलरी काफी बढ़ गयी थी जिसके कारण रैसलमेनिया 14 में इनके बीच मुकाबला हुआ जो बहुत ज्यादा रोमांचक रहा। दोनों भाई जानी दुश्मनो की तरह लड़ रहे थे लेकिन अंडरटेकर ने केन हरा दिया और वे मुकाबला जीत गए।