अंडरटेकर ने रैसलमेनिया में इन सुपरस्टारों को हराकर 21-0 की विनिंग स्ट्रीक अपने नाम की

Enter caption

15. रैसलमेनिया 23

Enter caption

अंडरटेकर ने अपनी 15वीं जीत रैसलमेनिया 23 में बतिस्ता को हराकर हासिल की। ये मैच वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस रैसलमेनिया में अंडरटेकर ने पहली बार किसी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला लड़ा इससे पहले जीतने भी मुकाबले हुए वो सभी नॉन-टाइटल मैच थे। बतिस्ता ने अंडरटेकर को कड़ी टक्कर दी लेकिन अंडरटेकर हमेशा की तरह एक बार फिर रैसलमेनिया की विनिंग स्ट्रीक को कायम रखने में सफल हुए और मैच जीत गए।


16. रैसलमेनिया 24

Enter caption

रैसलमेनिया 24 में अंडरटेकर का मुकाबला वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप के लिए ऐज से हुआ था। इस मैच के दौरान ऐज के दो साथी रैसलरों ने दखल देने की कोशिश भी की लेकिन अंडरटेकर ने रिंग में आने से पहले ही उन्हें एक ही मूव में ढेर कर दिया और ऐज से मुकाबला जारी रखकर उन्हें भी हरा दिया। इसी जीत के साथ वे वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियन बने और 16-0 से अपनी विनिंग स्ट्रीक को जारी रखा।


17. रैसलमेनिया 25

Enter caption

अंडरटेकर ने अपनी 17वीं जीत सुपरस्टार शॉन माइकल के खिलाफ हासिल की। रैसलमेनिया 25 में इन दोनों बड़े सुपरस्टारों के बीच मुकाबला सांसे थमा देने वाला रहा। एक समय तो लग रहा था मानों शॉन माइकल मैच जीत सकते हैं लेकिन अंडरटेकर ने हार नहीं मानी और पूरी ताकत से मुकाबला लड़ा और वे जीत भी गये।

Quick Links

App download animated image Get the free App now